तुझसे है राब्ता के सेहबान अज़ीम ने बताया कि उन्होंने करण वाही से क्या सीखा

तुझसे है राब्ता के सेहबान अज़ीम ने बताया कि उन्होंने करण वाही से क्या सीखा



मुंबई / जहां पूरे देश में लॉकडाउन धीरे-धीरे खुल रहा है और लोग न्यू नॉर्मल को अपना रहे हैं, वहीं ज़ी टीवी ने भी अपने शोज़ की शूटिंग शुरू कर दी है और 13 जुलाई से अपने दर्शकों को एक बार फिर उनके पसंदीदा किरदारों से जोड़ दिया है। अब चूंकि शूटिंग शुरू हो चुकी है, तो प्रोडक्शन के दौरान सारे क्रू सदस्य और कलाकार सख्ती से नियमों का पालन भी कर रहे हैं। कोरोनावायरस महामारी का खतरा अब भी मंडरा रहा है और इसलिए सभी लोग एक दूसरे से फिजिकल दूरी बना रहे हैं, मास्क एवं पीपीई किट पहन रहे हैं और हर जगह को सैनिटाइज़ कर रहे हैं।


न्यू नॉर्मल के बीच अधिकांश कलाकारों ने काम करने की नई शैली भी अपना ली है, जिसमें उन्होंने स्टाफ पर निर्भरता कम कर दी है और वो खुद ही अपने बाल और मेकअप करते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो हमेशा से अपना मेकअप खुद करते आए हैं इसलिए आत्मनिर्भरता अपनाना उनके लिए बड़ा सहज रहा। हमारे चहेते सेहबान अज़ीम यानी तुझसे है राब्ता के मल्हार जी भी आत्मनिर्भर होकर सेट पर खुद अपना मेकअप करना बखूबी जानते हैं। उन्होंने कहा, "मैं हमेशा से ही आत्मनिर्भर रहा हूं इसलिए न्यू नॉर्मल को अपनाना मेरे लिए सबसे आसान रहा। मैं अपना सुबह का वक्त खुद को तैयार करने और अपनी लाइंस की रिहर्सल करने में इस्तेमाल करता हूं। इससे मुझे सारा दिन अपने किरदार में रहने में मदद मिलती है।"


लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें यह सब करने की प्रेरणा अपने करीबी दोस्त करण वाही से मिली है? असल में उन्होंने अपने एक और करीबी दोस्त एवं मेकअप आर्टिस्ट अदिति मेहता से खुद अपना मेकअप करना सीखा। असल में करण और सेहबान दोनों अपना मेकअप खुद करना पसंद करते हैं और कभी किसी की मदद नहीं मांगते, जब तक कि उन्हें किसी अवॉर्ड समारोह में ना जाना हो। स्पष्ट है कि वो एक दशक पहले ही न्यू नॉर्मल के लिए तैयार हो चुके थे।


सेहबान आगे बताते हैं, "मुझे सेट पर खुद अपना मेकअप करना और बाल संवारना बहुत अच्छा लगता है और मैं इसका पूरा श्रेय अपने प्रिय दोस्त करण वाही को देता हूं। मैंने सेट पर सबसे पहले जिस शख्स को खुद अपना मेकअप करते देखा, वो करण थे और मुझे यह देखकर बड़ा आश्चर्य हुआ क्योंकि वो अपना मेकअप बहुत बढ़िया करते हैं। मुझे भी नई चीजें सीखना बहुत अच्छा लगता है, इसलिए मैंने उन्हें और हमारी एक कॉमन फ्रेंड अदिति मेहता से मुझे मेकअप सिखाने को कहा। वो लोग मुझे मेकअप का कच्चा खिलाड़ी बुलाते हैं और मैं अपने इस हुनर का श्रेय इन दोनों को देता हूं। करण ने मुझे प्रेरित किया और अदिति ने मुझे मेकअप करना सिखाया। आज लगभग एक दशक से मैं अपना मेकअप खुद कर रहा हूं। लेकिन मुझे यह मानना पड़ेगा कि मुझमें एक प्रॉपर मेकअप आर्टिस्ट जैसा हुनर नहीं है और जब भी मुझे अवॉर्ड समारोह जैसे किसी खास मौके पर जाना होता है, तो मुझे उनकी जरूरत पड़ती है।"


जहां सेहबान की इस बात पर आपको आश्चर्य होगा, वहीं हम तो यही कहेंगे कि तुझसे है राब्ता में आगे मल्हार की जिंदगी में कई दिलचस्प मोड़ देखने के लिए तैयार रहिए!


तुझसे है राब्ता में सेहबान अज़ीम को एसीपी मल्हार राणे के रोल में जरूर देखिए, हर सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर।