एण्ड टीवी के शो 'कहत हनुमान जय श्री राम' में 9 नए किरदारों के साथ हुई रामायण युग की शुरूआत

एण्ड टीवी के शो 'कहत हनुमान जय श्री राम' में 9 नए किरदारों के साथ हुई रामायण युग की शुरूआत


         


मुंबई : भगवान राम के लिए भगवान हनुमान की निष्काम भक्ति और निस्वार्थ भावना से श्रीराम की उनकी सेवा ने उन्हें हर किसी से अलग किया और उन्हें भक्ति का प्रतीक बनाया। भक्ति की मनोरम कहानियों को सही मायनों में दिखाने वाले एण्ड टीवी के शो कहत हनुमान जय श्री राम में नौ नए किरदारों की एंट्री होने जा रही हैं। इनमें शामिल हैं- अलका कौशल, जो रावण की मां कैकसी के रूप में एंट्री कर रही हैं, दिव्यांगना जैन, जोकि लंकिनी (लंका के दरवाजों की संरक्षक) की भूमिका निभा रही हैं; रोमांच मेहता, जो मरीच की भूमिका में हैं; तमिल फिल्मों के स्टार प्रदीप काबरा, जोकि सुभू के रूप में एंट्री कर रहे हैं; शफाक नाज, जो रानी कौशल्या की भूमिका निभा रही हैं; भाव्या शर्मा, जोकि रानी सुमित्रा के रूप में दिखेंगी; खुशी मुखर्जी, जो रानी कैकयी के रूप में नजर आएंगी, नागेश सलवान, जोकि गर्गाचार्य (ऋषि वशिष्ठ) और पृथ्वी जुत्शी, जोकि विश्रवा (रावण के पिता) के रूप में नजर आएंगेये नामचीन सितारे इस शो में आगे दिखाई जाने वाली रामायण युग पर केन्द्रित कहानी का हिस्सा होंगे


एण्ड टीवी के शो 'कहत हनुमान जय श्री राम' में कैकसी (रावण की मां) की भूमिका निभाने वाली दिग्गज अभिनेत्री अलका कौशल ने कहा , “मैं कैकसी की भूमिका को निभाने का अवसर मिलने से पर बहुत खुश हूं। मुझे नकारात्मक किरदार निभाना पसंद हैं क्योंकि उसमें अलग-अलग भाव होते हैं और मुझे कुछ नया करने का मौका मिला है। कैकसी, वैसे तो राक्षस वंश से जुड़ी हुई थी, लेकिन उन्हें उनकी खूबसूरती और बुद्धिमता के लिए जाना जाता था। वह भगवान शिव की परम भक्त भी थीं।"


टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री दिव्यांगना जैन एण्ड टीवी के शो 'कहत हनुमान जय श्री राम' में एक शक्तिशाली राक्षसी लंकिनी की भूमिका निभाएंगी। इस चुनौतीपूर्ण किरदार को निभाने के लिए उत्साहित दिव्यांगना ने कहा, "मैं पौराणिक कथाओं की हमेशा से ही एक बड़ी फैन रही हूं और मैं खुश हूं कि मुझे सबसे प्रतिष्ठित कहानियों में एक- रामायण में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाने के लिए चुना गया हैमैं लंका की सच्ची देवी लंकिनी की भूमिका के साथ न्याय करने की पूरी कोशिश करूंगी।"


रोमांच मेहता एण्ड टीवी के शो 'कहत हनुमान जय श्री राम' में मरीच की भूमिका में नजर आएंगे। रोमांच इस शैली से परिचित हैं। उन्होंने कहा, "मुझे हमेशा एक पौराणिक कथा पृष्ठभूमि के साथ दिखाने की इच्छा रही है और कहत हनुमान जय श्री राम मेरे लिए बिलकुल सही हैकाल्पनिक दुनिया के बारे में कुछ तो ऐसा है जो मुझे उनके बारे में समझने की इच्छुक बनाती है। मरीच की भूमिका ने वाकई में मुझे एक राक्षस का किरदार निभाने के लिये प्रेरित किया।"


रामायण की इस पौराणिक यात्रा के साक्षी बनें और जानें कैसे बाल हनुमान भगवान राम के सबसे बड़े भक्त बनें और रावण के आतंक के शासनकाल को खत्म करने में उन्होंने प्रभु की सहायता की।


देखिये, ‘कहत हनुमान जय श्री राम' हर सोमवार से शुक्रवार रात 9:30 बजे सिर्फ एण्ड टीवी पर!