जिलेट ने बेहतर शेव के लिए तीन ब्लेड्स के साथ नया गार्ड 3 लॉन्च किया

जिलेट ने बेहतर शेव के लिए तीन ब्लेड्स के साथ नया गार्ड 3 लॉन्च किया



नई दिल्ली : पुरुष उपभोक्ताओं को अपने घर पर ही अपनी सुविधा के अनुरूप शेविंग प्रदान करने लिए डिजाईन किया गया पहला जिलेट गार्ड लॉन्च करने के बाद आज जिलेट ने एक और क्रांतिकारी उत्पाद लॉन्च करने की घोषणा कीपुरुषों को नजदीकी और सबसे किफायती शेव प्रदान करने वाला, गार्ड 3 60 रु. के किफायती मूल्य में 3 ब्लेड्स के साथ शेव का ज्यादा बेहतर एवं सुरक्षित अनुभव देता है।


रेजर डिजाईन करने के इस नए तरीके से जिलेट ने गार्ड यूजर्स की विकसित होती जरूरतों को समझकर इनोवेशन की प्रक्रिया में परिवर्तन किया है और नया गार्ड 3 बनाकर उनकी समस्याओं का समाधान किया है। ग्राहकों की बदलती जरूरतें व ट्रेंड्स प्रदर्शित करते हैं कि पुरुष शेविंग को सुगम व तीव्र बनाना चाहते हैंयुवा तो तत्काल परफेक्शन पाना चाहते हैं। इस भावना के साथ गार्ड 3 में तीन ब्लेड दिए गए हैं, जो तीव्र व सुगम शेव प्रदान करते हैं। इसमें मजबूत हैंडल, विस्तृत कॉम्ब गार्ड फीचर, कटने, छिलने या जलन से बचाने के लिए एक लुब्रा स्ट्रिप है, इसलिए यह स्किन पर सुगमता से आगे बढ़ते हुए उपभोक्ता को बेहतर हाईजीन प्रदान करता है


कार्तिक श्रीवात्सन, एसोशिएट डायरेक्टर एवं कंट्री कैटेगरी लीडर, शेव केयर, भारतीय उपमहाद्वीप, पीएंडजी ने कहा, “जिलेट में हम निरंतर अपने उत्पादों में अभिनवता लाकर भारतीय पुरुषों का शेविंग का अनुभव बेहतर बनाते रहेंगे। नया जिलेट गार्ड 3 पुरुषों की युवा पीढ़ी के लिए बनाया गया है। यह एक बेहतरीन विकल्प है, क्योंकि जब आप एक स्ट्रोक लेते हैं, आपका रेजर तीन स्ट्रोक लेता है। हमारे फ्लैगशिप उत्पाद का यह नया वैरिएंट भारत में उपभोक्ताओं के लिए हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है, जिससे सुनिश्चित होता है कि हर पुरुष ऐसा रेजर इस्तेमाल करे, जो उसे सबसे अच्छा दिखने और महसूस करने में मदद करे।''


इस क्रांतिकारी उत्पाद के अनुरूप ही इसका नया कम्युनिकेशन उभरते हुए पुरुष ग्राहकों के सेगमेंट पर केंद्रित है तथा उपभोक्ताओं के व्यवहार के साथ बेहतरीन सामंजस्य में उत्पाद की उपयोगिता प्रदर्शित करता है। गार्ड3 के लॉन्च के लिए जिलेट का कैम्पेन उपभोक्ता की इस महत्वपूर्ण जानकारी पर आधारित है कि ऐसे लोग भी हैं, जो एक कदम आगे रहना चाहते हैं। गार्ड 3 का कैम्पेन उन्हीं की कहानी कहता है। ये वो लोग हैं, जिनका काम हमेशा ‘डन डना डन डन' रहता है और जो हर चीज़ में एक कदम आगे रहते हैं। इसे गार्ड 3 द्वारा उन्हें दी जाने वाली तीव्र शेव से जोड़ा गया है, जो उन्हें बहुत तेजी से आगे बढ़ने में समर्थ बनाती है।


कैम्पेन की फिल्म एक ऐसे व्यक्ति को दिखाती है, जो महज सेकंडों में अपना हर काम कर लेता है और फिल्म में उसका भाई यह देखकर हैरान है कि वह अपनी शेव इतनी जल्दी कैसे कर लेता है। इसके बाद एडफिल्म का नायक बताता है कि वह जिलेट गार्ड 3 का उपयोग करता है, जिसका एक स्ट्रोक 3 स्ट्रोक के बराबर है। इसलिए वह अपनी शेव इतने कम समय में कर लेता है।


जिलेट गार्ड 3 डिस्पोजेबल्स एवं सिस्टम रेज़र, ट्रिमर्स और शेविंग प्रोडक्ट्स की ब्रांड की विस्तृत श्रृंखला में शामिल हो गया है। उत्पादों की यह विस्तृत श्रृंखला कंपनी द्वारा सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी के रेज़र ब्लेड बनाने की प्रतिबद्धता के अनुरूप है, ताकि सभी पुरुष हर बजट व स्टाईल, स्किन या बालों के प्रकार के लिए सर्वश्रेष्ठ शेविंग अपने घर पर ही कर सकें। नया जिलेट गार्ड 3 सभी रिटेल आउटलेट्स एवं ईकॉमर्स प्लेटफॉर्स पर उपलब्ध है और इसके एक रेजर का मूल्य 60 रु. है। रिफिल कार्टिज के एक कार्टिज का मूल्य 35 रु. तथा तीन कार्ट्ज़ि का मूल्य 90 रु. हैअंतिम मूल्य रिटेलर के अपने निर्णय के आधार पर होगा।