न्यूहॉलैंड एग्रीकल्चर के मौजूदा रेंज में शामिल हुआ नया 5620 Tx प्लस ट्रैक्टर

न्यूहॉलैंड एग्रीकल्चर के मौजूदा रेंज में शामिल हुआ नया 5620 Tx प्लस ट्रैक्टर, जो कम्पनी के लोकप्रिय ट्रैक्टर 5630 Tx प्लस की शानदार विरासत को आगे ले जाएगा



 नई दिल्ली: विश्वप्रसिद्ध कृषि उपकरण ब्रांडों में एक न्यूहॉलैंड एग्रीकल्चर ने कृषि उपकरणों की मौजूदा रेंज में एक नया 5620 Tx प्लस ट्रैक्टर शामिल करने की घोषणा की है। नए 65 HP 5620 Tx प्लस जिसमें खेती की नई तकनीक पर आधारित फीचर हैं न्यू हॉलैंड ब्राण्ड के बेहद लोकप्रिय 5630 Tx प्लस (75HP) की शानदार विरासत को आगे ले जाएगा नए युग के इस ट्रैक्टर में लेटेस्ट जेनरेशन का एफपीटी (FPT) इंजन है जो अपनी शक्ति और टॉर्क की खूबियों के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन सुनिश्चित करता है और बेहतर ईंधन सक्षमता भी प्रदान करता है। इसका डुअल क्लच सिस्टम इसके उपयोग में आराम और आसान होने की गारंटी हैट्रैक्टर की पावर स्टीयरिंग से चालक का वाहन पर नियंत्रण रखना आसान होता है जबकि तेल में डूबे हुए ब्रेक उच्च पकड़, लंबे समय तक मजबूती और कम फिसलन प्रदान करते हैंइस शक्तिशाली वाहन के मुख्य आकर्षणों में एक फैक्ट्री फिटेड आरओपएस (ROPS) और कैनोपी है जो वाहन परिचालन में चालक की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करता है। न्यूहॉलैंड 5620 Tx में ऑपरेटर के लिए आरामदायक सीट, फ्लैट प्लेटफार्म, आधुनिक डिजिटल कंट्रोल पैनल और मोबाइल चार्ज करने की सुविधा है। कई अन्य खास खूबियों के अलावा ट्रैक्टर अपनी प्रभावशाली उपस्थिति और अभूतपूर्व स्टाइल की वजह से सबसे खास नजर आता है और कृषि कर्म के लिए इसकी सबसे अधिक मांग है।


PRESS इस अवसर पर सीएनएच इंडस्ट्रियल (इंडिया) के चीफ मार्केटिंग अधिकारी श्री तरुण खन्ना ने कहा, "हमें नए ट्रैक्टर पर बहुत गर्व है क्योंकि फीचर्स, तकनीक और लुक्स हर मामले में इसका बहुत उच्च स्कोर है। यह हमारे किसान भाइयों और डीलरों दोनों के लिए एक जीत है। नई मशीन का हर एक पहलू ऐसा है कि कृषि कार्य कम थकाऊ और अधिक सफल होडीलर इस मशीन की बिक्री को लेकर उत्साहित हैं और किसानों के बीच यह मशीन खरीदने के चर्चे हैंहम बहुत उत्साहित हैं खास कर इस वजह से भी कि इसके पीछे 5630 Tx प्लस की शानदार विरासत है जो ज्यादा हॉर्सपावर सेगमेंट (75HP) का सबसे प्रशंसित ट्रैक्टर है कुल मिलाकर हमारे पास एक विजेता है और हमे विश्वास है कि यह अपनी श्रेणी में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ट्रैक्टर होगा।


न्यूहॉलैंड 5620 Tx प्लस की कुछ अन्य खास खूबियां: • स्काई वॉच- प्रो-एक्टिव अलर्ट के साथ ट्रैक्टर को ट्रैक और ट्रेस करना आसानअधिक काम और कम ट्रैक्टर मरम्मत सुनिश्चित करता है • कम्पनी फिटेड आरओपीएस (त्रै) और कैनोपी – ड्राइवर की पूरी सुरक्षा के लिए *  क्रीपर स्पीड गियर बॉक्स - धीमी गति के गियर बॉक्स के साथ सीडर, मल्चर जैसे इम्प्लीमेंट्स के साथ काम करना आसान * सबसे अच्छा सेंसोमैटिक हाइड्रोलिक लिफ्ट – 24 सेंसिंग प्वाइंट की वजह से हर मिट्टी में सेंसिंग में सुधार जिससे ईंधन की बचत होती है • लिफ्ट-ओ-मैटिक के साथ हाइट लिमिटर – बराबर गहराई तक जुताई और बुवाई ताकि कम समय में अधिक उपज हो  * अतिरिक्त पीटीओ शाफ्ट – यह बाहरी हाइड्रॉलिक पम्प के लिए है जो ट्रैक्टर के हमेशा _ कार्यरत (ऑन-रोड) रहने का भरोसा है और लोडर के उपयोग में भी सहायक है * 8 इंच (0.20 मीटर) का बड़ा एयर क्लीनर - इंजन को अधिक टिकाऊ और हवा साफ करने में अधिक सक्षम बनाए जिससे प्री-क्लीनर की बार-बार सफाई की जरूर कम होती * जयादा ग्राउंड क्लीयरेंस – ऊंच-नीच जमीन आसानी से पार कर ले


कुछ अन्य इनबिल्ट फीचर्स: • हेवी ड्यूटी 12+3 यूजी गीयरबॉक्स स्वतंत्र पीटीओ क्लच लीवर • एडजस्टेबल फ्रंट एक्सेल • बड़ा प्लैटफॉर्म और अधिक आरामदायक  * 55 किग्रा का फ्रंट वेट कैरियर • न्यूट्रल सेफ्टी स्विच * क्लच सेफ्टी लॉक * ट्रांसमिशन कवर  • 60 लीटर का फाइबर फ्यूल टैंक


न्यूहॉलैंड एग्रीकल्चर के पास अत्याधुनिक तकनीक के ट्रैक्टरों की बेहतर रेंज के साथ खेत तैयार करने से लेकर कटाई के बाद तक हर काम के लिए उपकरण उपलब्ध हैं जैसे पराली और चारा तैयार करने के उपकरण, प्लांटर्स, बेलर, स्प्रेयर और जुताई के उपकरण। न्यूहॉलैंड ट्रैक्टरों में अत्याधुनिक तकनीक के शक्तिशाली और ईंधन-सक्षम इंजन हैं इसलिए ये किसानों की पहली पसंद रहे हैं।


भारत में न्यूहॉलैंड एग्रीकल्चर के 4,50,000 से अधिक खुशहाल ग्राहक हैं जिनकी संख्या बढ़ रही हैकम्पनी के 1000 से अधिक ग्राहक संपर्क केंद्रों का फैलता नेटवर्क है। ग्रेटर नोएडा में 1996 से कार्यरत अत्याधुनिक प्लांट है जो न्यूहॉलैंड एग्रीकल्चर की पैरेंट कम्पनी सीएनएच इंडस्ट्रियल अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर बना है। किसानों की मदद के लिए न्यूहॉलैंड एग्रीकल्चर का टोल फ्री नंबर 1800-419-0124हेल्पलाइन सेवा हिन्दी और अंग्रेजी के साथ 8 क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध है।