BMW G 310 R और BMW G 310 GS एक नए अवतार में

नई डिजाइन, नई छवि, नई ऊर्जा से भरपूर : BMW G 310 R और BMW G 310 GS एक नए अवतार में



नयी दिल्ली : BMW मोटोराड इंडिया ने  भारत में न्यू BMW G 310 R और BMW G 310GS को लाँच किया । भारत पहला देश है जहाँ न्यू BMW G 310 R और BMW G 310 GS लाँच की गई है। दोनों मोटरसाइकिल  BMW मोटोराड इंडिया डीलरशिप पर उपलब्ध हैं।


न्यू BMW G 310 R और BMW G 310 GS को BMW मोटोराड द्वारा म्यूनिक, जर्मनी में विकसित किया गया है और इनका स्थानीय उत्पादन होसुर में साझीदार TVS मोटर कंपनी के सहयोग से BS-V मानदंडों के अनुसार किया जा रहा है।


विक्रम पावाह, प्रेसिडेंट, BMW ग्रुप इंडिया के ने कहा कि, “BMW मोटोराड विश्व स्तर पर दोनों न्यू BMW G 310 R और BMW G 310 GS के साथ तेजी से बढ़ते सब-500 cc सेगमेंट में अपना अलग स्थान बना रहा है। हजारों राइडर्स और दीवानों के लिए BMW G 310 R ने दैनिक जीवन के लिए असली शहरी मोटरसाइकलिंग की नई परिभाषा पेश की है। ऐडवेंचर और फन के दीवानों के लिए, जो अप्रचलित दुर्गम रास्तों पर सफर करना चाहते हैं, BMW G 310 GS असली सवारी है। अपने नए अवतार में दोनों मोटरसाइकिल आकर्षक डिजाइन संशोधन, नई टेक्नोलॉजी और उन्नत राइडिंग डायनैमिक्स से भरपूर हैं। हमने दोनों बाइक को अत्यंत आकर्षक मूल्य , अविश्वसनीय EMIs और स्वामित्व के कम लागत पर पेश किया है। यह घनिष्ठ और जोशीले BMW मोटोराड समुदाय में शामिल होने का सम्मोहक आमंत्रण है। इससे बढ़िया और कुछ नहीं हो सकता! इसलिए , आगे बढ़िए और 'मेक लाइफ अ राइड' ।"


एक्स-शोरूम कीमतें इस प्रकार हैं - - न्यू BMW G 310 R - INR 2,45,000, न्यू BMW G 310 GS - INR 2,85,000


*इनवॉइस बनाने के समय प्रचलित कीमत लागू होगी। डिलिवरी एक्स. शोरूम की जाएगी। एक्स-शोरूम कीमत में यथालागू GST और कम्पेन्सेशन सेस सम्मिलित हैं, लेकिन रोड टैक्स, RTO स्टैचूटरी टैक्सेस फीस, अन्य लोकल टैक्स/सेस, लेवी और इंश्योरेन्स सम्मिलित नहीं हैं कीमतों और विकल्पों में किसी पूर्व सूचना के बगैर परिवर्तन हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने स्थानीय ऑथराइज्ड BMW मोटोराड डीलर से संपर्क करें।


न्यू BMW G 310R को निम्नलिखित रंगों में पेश किया गया है – कॉस्मिक ब्लैक, पोलर वाइट और लाइमस्टोन मेटैलिक (एक्स-शोरूम पर अतिरिक्त INR 10,000 की कीमत) में ,'स्टाइल स्पोर्ट' न्यू BMW G 310GS को निम्नलिखित रंगों में पेश किया गया है - पोलर वाइट, कॉस्मिक ब्लैक में '40 इयर्स ऑफ GS' एडिशन और कायनाइट ब्लू मेटैलिक में 'स्टाइल रैली' (स्टाइल रैली और 40 इयर्स और GS' एडिशन के लिए एक्स-शोरूम पर अतिरिक्त INR 6,000 की कीमत)।


न्यू BMW G 310 R और BMW G 310 GS की बिक्री और सेवा BMW मोटोराड के प्रीमियम डीलर नेटवर्क के माध्यम से की जाएगी जो दिल्ली (लूटियंस मोटरैड), मुम्बई (नवनीत मोटर्स), पुणे (बावेरिया मोटर्स), चेन्नई (KUN मोटोराड), बेंगलुरु (टस्कर मोटोराड), अहमदाबाद (गैलप्स ऑटोहॉस), कोच्चि (EVM ऑटोक्राफ्ट), हैदराबाद (JSP मोटोराड), इंदौर (म्युनिख मोटर्स), लखनऊ (स्पीड मोटर्स), कटक (OSL प्रेस्टिज)), कोलकाता (OSL प्रेस्टिज), और राँची (टाइटैनियम ऑटो), में मौजूद है


न्यू BMW G 310 R और BMWG 310 GS अब BMW इंडिया फिनांशल सर्विसिज के माध्यम से आकर्षक फिनांस स्कीमों पर उपलब्ध है जिनकी सर्वसमावेशी मासिक किस्त क्रमशः INR 4,500 और INR 5,500 से आरंभ होती है (*गणना BMW बुलेट प्लान के अंतर्गत ऋण के लिए).।


मन की पूरी शांति के लिए, BMW मोटोराड बाइक 'तीन साल, अनलिमिटेड किलोमीटर' के लिए एक स्टैण्डर्ड वारंटी के साथ आती है, वारंटी को INR 16,250 के अतिरिक्त खर्च पर चौथे एवं पांचवे वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है। पहले 500 ग्राहकों को INR 5,499 की विशेष कीमत का लाभ मिलेगा।


रास्ते में वाहन खराब होने और खींच कर ले जाने की स्थिति में रोडसाइड असिस्टेंस, 24x7 365 दिन पैकेज और भी त्वरित सेवा सुनिश्चित करता है।


रोमांच में वृद्धि के लिए ऐक्सेसरीज और लाइफस्टाइल सामानों की एक खास रेंज विशेष तौर पर BMW G 310 R और BMW G 310 GS के लिए तैयार की गई है।


नई BMW G 310 R और BMW G 310 GS: ऑल-न्यू BMW G 310 R में BMW रोडस्टर के प्योर एसेंस को लिया गया है। यह शहर एवं देश से बाहर डायनैमिक परफॉर्मेंस एवं कम्फर्ट दोनों प्रदान करती है। इसमें कई तरह के विषय हैं, यह शहर की गलियों में शानदार राइडिंग अनुभव देने के साथ ही कंट्री रोड्स पर उम्दा अनुभव देती है। ऑल-न्यू BMW G 310 GS की उच्च स्तरीय विविधता है, जिसे इस सेगमेंट में पेश किया गया है। यह ट्रैफिक में चुस्त और फुर्तीला है और इसके साथ ही मुश्किल रास्तों पर बेहद दमदार भी है। इसकी एजिलिटी राइडिंग अनुभव की एक बिल्कुल नई दुनिया के द्वार खोलती है। यह अत्यधिक कॉम्पैक्ट होने के साथ ही मैच्योर और कम्फर्टेबल भी है, यह रोजाना की राइडिंग के रोमांच के लिये एक बिल्कुल उपयुक्त साथी है।


नई BMWG 310 R और BMW G 310 GS में अब फुल- LED हेडलाइट की खूबी है। यह रात में ज्यादा बेहतर विजिबिलिटी देती हैइसमें ट्रैफिक में अधिक विजिबिलिटी के लिए LED फ्लैशिंग टर्न इंडीकेटर्स और LED ब्रेक लाइट्स दी गई हैं। यह सड़क पर खासतौर से अधिक ब्राइट और होमोजीनस इल्युमिनेशन सुनिश्चित करती हैं। नए LED हेडलाइट कनेक्शंस उबड़-खाबड़ सड़कों पर किसी भी तरह के लाइट कोन वाइब्रेशंस को दूर करते हैं


क्लच लीवर और हैंडबेक लीवर दोनों अब चारों चरणों में एडजस्टेबल हैं। यह एर्गोनॉमिक लाभ देते हैं, खासतौर से उन लोगों को जिनके हाथ छोटे होते हैं। नई उत्कृष्ट बारीकियां जैसे कि स्टैण्डर्ड अपसाइड-डाउन फोर्क, क्वालिटी मैटेरियल्स, सप्लीमेंटरी फिटिंग्स, और शानदार वर्कमैनशिप, सभी सेगमेंट में उत्कृष्टता को परिलक्षित करते हैं और स्पष्ट रूप से BMW G 310 मॉडलों की प्रीमियम आकांक्षा को रेखांकित करते हैं।


नई BMW G 310 R में 'स्टाइल स्पोर्ट' कलर स्कीम की खूबी है जिसमें विशेष लाइमस्टोन मेटालिक कलर का संयोजन लाल रिम्स एवं लाल फ्रेम के साथ किया गया है। यह एक बोल्ड, स्पोर्टी अपीयरेंस देते हैं। इसी तरह नई BMWG 310 GS में ‘स्टाइल रैली इफेक्ट के साथ एक एक्सक्लूसिव कलर स्कीम है। इसमें रेड फ्रेम कायनाइट ब्लू मेटालिक कलर के साथ मिलता है और डायनैमिक GS जीन्स को दर्शाता है। नई BMW G 310 GS में एक और स्पेशल '40 ईयर्स GS' एडिशन कलर स्कीम भी हैयह BMW GS के इतिहास के मशहूर ऐतिहासिक मॉडल R 100 GS पर आधारित है। यह एडिशन टैंक साइड पैनल्स पर बेसिक कॉस्मिक ब्लैक कलर और पीला ग्राफिक्स के साथ आता है।


दोनों बाइक्स में, अल्टरनेटर, क्लच के लिए इंजन हाउसिंग कवर्स दिए गए हैं और वाटर पंप को नए टाइटैनियम ग्रे मेटैलिक कलर में फिनिश किया गया है। BMWG 310 R में, यह फुटरेस्ट प्लेट्स एवं रियर हैंडल तक विस्तारित होता है और मॉडर्न लुक को और सुंदर बनाता है।


नई BMW G 310R और BMW G 310 GS में नया विकसित BS-VI इंजन है। यह 313-cc वाटर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक इंजन है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक फ्युल इंजेक्शन के साथ चार वॉल्व्स एवं दो ओवरहेड कैमशैफ्ट्स दिए गए हैं। 9,500 rpm पर 34 hp के आउटपुट और 7,500 rpm पर 28 Nm के अधिकतम टॉर्क के साथ, इंजन डायनैमिक राइडिंग आनंद के लिए बिल्कुल सही पार्टनर है। इंजन का एक उल्लेखनीय फीचर है इसका पीछे की ओर झुका हुआ सिलेंडर जिसे ओपेन-डेक डिजाइन में पेश किया गया है। इसमें एक सिलेंडर हेड भी है जोकि 180 डिग्री तक घूमा हुआ है। इससे यात्रा की दिशा में सामने की ओर देखे जाने वाले इनटेक ट्रैक्ट को पोजीशन करना संभव होता है। मोटरसाइकल महज 2.5 सेकंड में 0 - 50 km/hr की रफ्तार पकड़ लेती है और 143 km/hr की शीर्ष गति प्राप्त करती है। 6-स्पीड गियरबॉक्स टॉर्क को ऑप्टिमाइज्ड ट्रांसमिशन रेशियो के साथ हस्तांतरित करता है। सेल्फ-रेनफोर्समेंट के साथ स्लिपर क्लच सटीक एक्चुएशन एवं स्मूद डाउनशिफ्ट्स मुहैया कराता है


नया पेश किया गया ‘राइड बाय वायर' सिस्टम ट्विस्ट ग्रिप पर सेंसर से सीधे राइडर के कमांड्स इंजन कंट्रोल सिस्टम तक पहुंचाता हैइसके परिणामस्वरूप बेहतरीन नियंत्रण एवं शॉटल रिस्पांस मिलता है। इलेक्ट्रोमोटिव शॉटल कंट्रोलर की बदौलत, ऑटोमैटिक आइडल स्पीड स्टार्ट करने पर बढ़ जाती है और यह इंजन के अचालक रूकने की संभावना को भी रोकती है


सस्पेंशन में बोल्ट-ऑन रियर फ्रेम के साथ ग्रिड संरचना में ओरिजनली स्टिफ, बेहद मजबूत ट्युबुलर स्टील फ्रेम दिया गया है। सॉलिड अपसाइड-डाउन फोर्क द्वारा फ्रंट व्हील सस्पेंशन का पूरा ध्यान रखा गया है। जबकि पीछे की ओर सीधे लगाए गए स्प्रिंग स्ट्रट के साथ एल्युमिनियम स्विगिंग आर्म है। सस्पेंशन जियोमेट्री को आसान हैंडलिंग, स्टैबिलिटी और न्यूट्रल कॉर्नरिंग रिस्पांस के लिए डिजाइन किया गया है। जो एक ऐक्टिव राइडिंग कैरेक्टर एवं बेहतरीन राइडिंग फन प्रदान करता है।


2-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ हाइ-परफॉर्मेंस ब्रेक सिस्टम एफिशिएंट डिसिलरेशन और शॉर्ट ब्रेकिंग दूरियों को सुनिश्चित करते हैं। स्टैण्डर्ड मल्टीफंक्शन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में बड़ा लिक्विड डिस्प्ले दिया गया है जोकि शानदार क्लैरिटी एवं विभिन्न जानकारियां प्रदान करता है।