एक्टर सुमेध मुदगलकर ने 'राधकृष्ण' शो के 350 एपिसोड पूरे होने पर शो के टाइटल सांग का बनाया साउंड ट्रैक

एक्टर सुमेध मुदगलकर ने 'राधकृष्ण' शो के 350 एपिसोड पूरे होने पर शो के टाइटल सांग का बनाया साउंड ट्रैक



स्टार भारत पर प्रसारित 'राधाकृष्ण' शो दर्शकों के चहिते माइथो शोज़ में से एक है। इसी कड़ी में इस शो ने हाल में अपने 350 एपिसोड पूरे किए हैं, जिसके लिए एक्टर सुमेध ने अपने शो को ट्रिब्यून पे करते हुए 'राधाकृष्ण' शो के टाइटल सांग का साउंड ट्रैक तैयार किया है, जिसे उन्होंने सोशल मिडिया पर शेयर किया है। इस साउंड ट्रैक को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।


एक्टर सुमेध मुदगलकर ने बताया कि मैं बहुत खुश हूँ कि हमारा शो 350 एपिसोड पूरे कर चुका है। इस ख़ुशी में मैंने अपनी तरफ से हमारे शो के टाइटल सांग का साउंड ट्रैक एक अलग तरह से तैयार किया है। मैं उम्मीद करता हूँ कि दर्शकों का प्यार हमें इसी तरह मिलता रहे और हम 500 से 1000 एपिसोड पूरे करें।


इतना ही नहीं एक्टर सुमेध मुदगलकर द्वारा बनाए गए इस साउंड ट्रैक को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। दर्शकों द्वारा उन्हें कई अच्छे कमेंट्स भी मिल रहे हैं। यह देखकर यह तो तय हो गया कि दर्शकों को अपने नटखट कृष्ण (सुमेध मुदगलकर) द्वारा की गई हर लीला पसंद है।


देखिए 'राधाकृष्ण' शो सोमवार से शनिवार रात 9 केवल स्टार भारत पर।