'राधाकृष्ण' शो दर्शकों के पसंदीदा माइथो शोज़ में से एक है
स्टार भारत द्वारा प्रसारित 'राधाकृष्ण' शो दर्शकों के पसंदीदा माइथो शोज़ में से एक है। दर्शकों को आएदिन इस शो में कई उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में अब कृष्ण और बिछड़ने की घड़ी नज़दीक आ रही है। क्युकि कृष्ण जल्द ही बरसाना से अपनी अंतिम विदाई ले चुके हैं। ऐसे में जब कृष्ण मथुरा में कदम रख ही चुके हैं तो क्या कंस के वध की उलटी गिनती शुरू हो गई है। यह देखना दर्शकों के लिए रोचक होगा।
शो के करेंट ट्रैक में जहाँ कृष्ण ने राधा को प्रेम का महत्त्व समझाया वहीं दर्शकों को विष्णु के सात अवतारों का भी परिचय कराया। हाल ही में कृष्ण और राधा ने मिलकर बलराम के जीवन में भी प्रेम की नई उम्मीद को जगाया है। ताकि उन्हें भी प्रेम का असली महत्त्व पता चले। वहीं अब कृष्ण से बरसाना से विदा भी ले ली है तो वह किस तरह अपने माता - पिता को कंस की कालकोठरी से बाहर निकालेंगे ! यह देखना महत्वपूर्ण है । ऐसे में कंस और कृष्ण के बीच होने वाली खींचतान के बीच किस प्रकार कंस के वध की घड़ी नज़दीक आ गई है।
एक्टर सुमेध मुदगलकर ने कहा कि शो का यह ट्रैक बहुत ही इंट्रेस्टिंग है।
दर्शकों को यह ज़रूर देखना चाहिए की किस प्रकार कृष्ण ने अपने माता- पिता को कंस के जाल से बाहर निकाला और कैसे कंस के मौत की घड़ी नज़दीक आती है।
देखिए 'राधाकृष्ण' शो हर सोमवार से शनिवार रात 9 केवल स्टार भारत पर।