ज़ी टीवी के शो 'प्रो म्यूजिक काउंटडाउन' में रानी मुखर्जी ने कुछ ऐसे दिलचस्प खुलासे किए जिसे आप मिस नहीं कर सकते
भारत में बॉलीवुड और म्यूजिक किसी धर्म से कम नहीं, और ऐसे में जी टीवी अपने अगले वीकेंड प्राइमटाइम शो में दर्शकों के लिए इन दोनों क्षेत्रों का बेस्ट लेकर आया हैइस चैनल ने अपनी तरह का पहला म्यूजिक काउंटडाउन शो – 'प्रो म्यूजिक काउंटडाउन' पेश किया है। भारत के बेहतरीन आरजे, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूब सेंसेशन सिद्धार्थ कानन इस शो को होस्ट कर रहे हैंइसमें ऐसा चैट शो फॉर्मेट है, जो इससे पहले कभी नहीं देखा गया। इसमें सुपरहिट गाने पेश किए जा रहे हैं, साथ ही बॉलीवुड के सबसे हॉट सेलिब्रिटीज भी इस शो में आकर अपने करियर, रोमांस और बी-टाउन के गरमागरम विषयों पर चर्चा करते हैं
प्रियंका चोपड़ा के साथ एक मस्ती भरे एपिसोड के बाद अब इस शो की अगली मेहमान हैं – दिलों की रानी यानी रानी मुखर्जी! शो के एक सेगमेंट के दौरान सिद्धार्थ से चर्चा करते हुए रानी ने अपने पति आदित्य चोपड़ा के बारे में खुलकर बातें कीं। उन्होंने आदित्य से जुड़े कुछ ऐसे खुलासे किए, जिस पर इससे पहले उन्होंने कभी बात नहीं की थी। उन्होंने बताया कि वो कभी भी आदित्य पर पब्लिक में जाने के लिए दबाव नहीं डालती क्योंकि वो एक 'प्राइवेट' इंसान हैं।
आदित्य के बारे में कहा जाता है कि वो बहुत शर्मीले हैं, लेकिन इस धारणा को खारिज करते हुए रानी ने बताया कि आदित्य शर्मीले नहीं हैं बल्कि उन्हें अपनी निजी जिंदगी में रहना पसंद है। उन्होंने बताया, "मुझे नहीं पता कि लोग उनके बारे में ऐसा क्यों सोचते हैं। वो एक प्राइवेट पर्सन हैं। शर्मीला होना और प्राइवेट होना दो अलग-अलग चीजें हैं और मैं इस 'प्राइवेसी' का सम्मान करती हूं।"
रानी ने आगे कहा, "मेरे लिए यह जरूरी है कि मैं और मेरी बेटी उन्हें देखें। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई दूसरा उन्हें देख रहा है या नहीं! मैंने कभी उनसे इस बात की जबर्दस्ती नहीं की कि वो दूसरों को भी नजर आएं।" रानी ने यह भी बताया कि उनके पति उनके सबसे बड़े आलोचकों में से एक हैं।
तो रानी मुखर्जी ने आदित्य के बारे में और क्या-क्या दिलचस्प खुलासे किए? जानने के लिए देखिए 'प्रो म्यूजिक काउंटडाउन', 1 दिसंबर को शाम 6 बजे सिर्फ ज़ी टीवी पर।