बॉलीवुड अभिनेत्री असावरी जोशी ने &TV के 'लाल इश्क' में दादी की भूमिका में कदम रखा

बॉलीवुड अभिनेत्री असावरी जोशी ने &TV के 'लाल इश्क' में दादी की भूमिका में कदम रखा  



बॉलीवुड और टेलीविजन की दिग्गज अभिनेत्री असावरी जोशी को हिंदी ही नहीं मराठी इंडस्ट्री में भी विभिन्न भूमिकाओं के साथ प्रयोग करने की अपनी प्रतिभा के चलते अक्सर काफी सराहा जाता है। कम उम्र में मां की भूमिका निभाने का साहसिक कदम उठाने से लेकर, असावरी हमेशा से अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाने में एक कदम आगे रही हैंअब इस बार वे सामने आ रही हैं एक नए जोनर के साथ एक बिलकुल ही अलग तरह के किरदार में। वे &TV के 'लाल इश्क' के साथ सुपरनैचुरल जोनर में डेब्यू करने जा रही हैं, जहां पर कि वे पहली बार दादी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी


यह किरदार निभाने के अपने निर्णय के बारे में टिप्पणी करते हुए असावरी ने कहा, "एक एक्टर के रूप में मैंने हमेशा अपनी पसंदीदा भूमिकाओं के साथ प्रयोगात्मक होने का दबाव महसूस किया है। विभिन्न पात्रों के साथ प्रयोग करने में जितना डर लगता है वह उतना ही जोखिम भरा माना जाता है। ऐसे में मुझे मजबूत, सकारात्मक और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं नभाना पसंद है जो एक नया अनुभव और सीखने का मौका देती हैं। हालांकि, कम उम्र में माँ का किरदार निभाने का निर्णय एक ऐसा निर्णय था जिस पर मुझे पछतावा रहाजब मुझे एक दादी का किरदार ऑफर किया गया, तो मैं बहुत अनिश्चित थी और मुझे इसे निभाने में संदेह था क्योंकि इस किरदार के साथ मुझे यह डर भी था कि अब मुझे ऐसे ही किरदारों के साथ टाइपकास्ट कर दिया जाएगा। मैंने इस प्रस्ताव दो बार सोचे बिना लगभग अस्वीकार कर दिया था। बाद में मुझे लगा कि इस किरदार के द्वारा मुझे सुपरनैचुरल जोनर में कदम रखने का मौका मिलेगा। मैं इससे काफी उत्साहित थी और एक ऐसा ही अच्छा रोल करना चाहती थी। अधिक एक्स्प्लोर करने की जरूरत पर विश्वास करते हुए, मैंने इस चरित्र को निभाने और सुपरनैचुरल जोनर के शो में कदम रखने का फैसला किया। मुझे इस किरदार को निभाने के लिए तैयारियां करनी पड़ी, जैसे कि वॉयस मॉड्युलेशन और बॉडी लैंग्वेज समझनी पड़ीभले ही यह रोल मेरे लिए काफी अलग हो लेकिन इसे निभाने का अनुभव काफी रोमांचक रहा। अब मैं इस बात को लेकर और उत्साहित हूँ कि इस जोनर में मुझे और क्या-क्या करने का अवसर मिल सकता है।"


आश्चर्य से भरपूर और रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानियों के साथ 'लाल इश्क' एक और रोमांचक एपिसोड लेकर आ रहा है, जिसमें एक विशाल दानव को दिखाया जाएगा जिसकी नजर एक अमीर परिवार पर है और वह एक मुखौटे की मदद से परिवार के सदस्यों को पकड़कर उन्हें राक्षसों में बदलना शुरू कर देता है। और अधिक जानने के लिए, देखते रहिए 'लाल इश्क' हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे


 'लाल इश्क' हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे केवल &TV पर!