केस आईएच और न्यूहॉलैंड एग्रीकल्चर ने भारत में जीते फार्म पावर अवार्ड्स 2019
नई दिल्ली : CNH इंडस्ट्रियल के एग्रीकल्चर ब्राण्ड केस आईएच (CASE TH) और न्यूहॉलैंड एग्रीकल्चर के भारतीय कृषि में योगदान का सम्मान करते हुए क्रमशः 'सर्वश्रेष्ठ हार्वेस्टिंग सॉल्यूशन' और सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर' (31-40 HP सेगमेंट)' पुरस्कार दिए गए हैं।
केस आईएच ऑस्टॉफ्ट 4000 सीरीज शुगरकेन हार्वेस्टर को 'सर्वश्रेष्ठ हार्वेस्टिंग सॉल्यूशन' पुरस्कार दिया गया और न्यूहॉलैंड 3037 टीएक्स ट्रैक्टर को 31-40 एचपी कैटेगरी में सबसे अच्छे ट्रैक्टर का पुरस्कार दिया गया
केस आईएच की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ गन्ना कटाई तकनीक : केस आईएच ऑस्टॉफ्ट ने गन्ना कटाई तकनीक में दुनिया का मार्गदर्शन करने का इतिहास रचा है। गन्ने की उत्कृष्ट गुणवत्ता और बिल्कुल साफ नमूने पेश किए हैं। अत्याधुनिक साधन, उच्च कार्य प्रदर्शन और ग्राहकों की पूरी संतुष्टि के बल पर कंपनी ने काफी नाम कमाया है और पूरी दुनिया में इसकी साख है।
केस आईएच ऑस्टॉफ्ट ने गन्ना कटाई तकनीक में दुनिया का मार्गदर्शन करने का इतिहास रचा है। गन्ने की उत्कृष्ट गुणवत्ता और बिल्कुल साफ नमूने पेश किए हैं। अत्याधुनिक साधन, उच्च कार्य प्रदर्शन और ग्राहकों की पूरी संतुष्टि के बल पर कंपनी ने काफी नाम कमाया है और पूरी दुनिया में इसकी साख है।
भारतीय किसानों के लिए न्यूहॉलैंड के ट्रैक्टर जिन्हें कई पुरस्कार मिले : न्यूहॉलैंड एग्रीकल्चर 3037 टीएक्स (39 एचपी) मई 2019 में भी ट्रैक्टर ऑफ द ईयर अवार्ड जीत चुका हैइस ट्रैक्टर के लिए यह इस साल का दूसरा सम्मान है।
न्यूहॉलैंड 3037 टीएक्स (39 एचपी) को यह गौरव है कि इसमें कैटेगरी का सबसे अधिक उपयोगी हॉर्सपावर है। कई ऐसे फीचर हैं जो इंडस्ट्री में पहली बार पेश किए गए हैं जैसे एप्ट्रा पीटीओ के साथ अलग क्लच लीवर, स्ट्रेट एक्सेल के साथ प्लैनेटरी ड्राइव और अधिक सटीक हाइड्रॉलिक्स आदि। 3037 टीएक्स का मोटो 'सोच से ज्यादा ताकत और क्षमता का वादा' है।
न्यूहॉलैंड एग्रीकल्चर बेहतर तकनीक की ट्रैक्टर रेंज के साथ-साथ कृषि उपकरणों की पूरी रेंज पेश करती है जिसमें खेत तैयार करने से लेकर कटाई के बाद उपज की सुरक्षा तक के उपकरण शामिल हैं जैसे कि पुआल और चारा तैयार करने के उपकरण, प्लांटर, बेलर, स्प्रेयर और जुताई के उपकरण। खेती के मशीनीकरण का संकल्प
खेती के मशीनीकरण का संकल्प : इस अवसर पर सीएनएच इंडस्ट्रियल के डायरेक्टर सेल्स(कृषि) कुमार बिमल ने बताया, "ये पुरस्कार और सम्मान इसके प्रमाण हैं कि हमारे ब्राण्ड केस आईएच और न्यूहॉलैंड एग्रीकल्चर भारतीय किसानों को सबसे आधुनिक तकनीक के कृषि उपकरण देने का संकल्प पूरा करते हैं। केस आईएच और न्यूहॉलैंड दोनों मिल कर खेती की सभी जरूरतें पूरी करते हैं। वे जिस प्रकार के उपकरण पेश करते हैं उनमें एक दूसरे के बिल्कुल पूरक होते हैं।"
फार्म पावर अवार्ड्स का यह पहला वर्ष है। इसका मकसद भारतीय कृषि में उल्लेखनीय योगदान देने वाले ट्रैक्टर और कृषि मशीन उद्योग का सम्मान करना है ताकि इनोवेटिव प्रोडक्ट, तकनीक और संपर्क कार्यक्रमों के माध्यम से ये किसानों को बेहतर सेवा देंट्रैक्टर और फार्म इम्प्लीमेंट के क्षेत्र में 11 पुरस्कारों के लिए 72 नाम दर्ज किए गए जिनमें दो पुरस्कार सीएनएच इंडस्ट्रियल ने जीते
सीएनएच इंडस्ट्रियल अपने ग्रेटर नोएडा और पुणे संयंत्रों में न्यूहॉलैंड एग्रीकल्चर और केस आईएच ब्राण्ड के माध्यम से कृषि उपकरणों का स्थानीय उत्पादन करता है। साथ ही, सीएनएच इंडस्ट्रियल कैपिटल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से वित्तीयन सेवाएं भी देता है I
केस आईएच की अधिक जानकारी के लिए : www.caseih.com
न्यहॉलैंड की अधिक जानकारी के लिए : www.newholland.com