अल्का याग्निक, उदित नारायण और कुमार सानू सारेगामापा नए सीजन के जज के रूप में नजर आएंगे

ज़ी टीवी पर पहली बार स्क्रीन पर लौटेंगे 90 के दशक के म्यूजिक लीजेंड्स



अपने बेहतरीन टैलेंटेड बाल गायकों की सुरीली आवाज़ों और धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ सात सफलतम सीजन्स तक रियलिटी टेलीविजन पर राज करने और दर्शकों का दिल जीतने के बाद ज़ी टीवी का जाना-माना सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स अब सीजन 8 के साथ लौट रहा है। हाल के वर्षों में इस फ्रेंचाइज़ी ने संगीत जगत को कुछ सच्ची टैलेंटेड प्रतिभाओं से रूबरू कराया, जिनमें सुगंधा दाते, श्रेयन भट्टाचार्य, अंजलि गायकवाड़, तान्या शर्मा, षणमुखप्रिया, सोनाक्षी कर और सभी के फेवरेट 'छोटे भगवान' जयस कुमार शामिल हैं। सारेगामापा लिटिल चैंप्स का नया सीजन, जजों के रूप में 90 के दशक के सिंगिंग लीजेंड्स - अल्का याग्निक, उदित नारायण और कुमार सानू का स्वागत करने जा रहा है, जिसमें पॉपुलर एंकर मनीष पॉल बतौर होस्ट नजर आएंगेइस म्यूज़िक टैलेंट शो के परफेक्ट मिक्स में जजों और प्रतिभागियों के टैलेंट और तालमेल के साथ मनीष की कॉमिक टाइमिंग, पूरे सीजन भर एक शानदार वीकेंड ट्रीट देने को तैयार है।


करीब 12 साल बाद टेलीविजन पर वापसी कर रहे कुमार सानू ने कहा, "टेलीविजन पर वापसी के लिए मुझे सारेगामापा लिटिल चैंप्स जैसा शो ही चाहिए था। बेस्ट सिंगिंग टैलेंट दिखाने की इस मंच की 25 साल की विरासत है। 90 के दशक की प्लेबैक ब्रिगेड के रूप में अल्का जी, उदित जी और मेरी एक साथ वापसी का आइडिया मुझे तुरंत आकर्षित कर गया, क्योंकि हम तीनों के बीच बहुत अच्छा तालमेल रहा है। हमारे बहुत-से गानों के रीमिक्स इस समय खूब चल रहे हैं और इन्हें सुनने वाले भी काफी एंजॉय कर रहे हैं। ऐसे में इन दोनों के साथ मिलकर एक बार फिर 90 के दशक का जादू जगाते हुए देश के सबसे होनहार सिंगिंग टैलेंट को गाइड और मेंटर करना बेहद मजेदार रहेगा।"


जज के रूप में इस शो से जुड़ने पर उदित नारायण ने कहा, "ज़ी टीवी और खासतौर पर सारेगामापा का मंच मेरे लिए हमेशा से खास रहा है क्योंकि इस शो ने संगीत जगत को कुछ बेहतरीन प्रतिभाएं देने के अलावा मेरे बेटे आदित्य को भी होस्ट के रूप में लॉन्च किया है। मैं सारेगामापा लिटिल चैंप्स के इस सीजन में जजों के पैनल में शामिल होने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। कुमार जी (सानू), अल्का जी और मैंने तीन दशकों से ज्यादा समय तक साथ काम किया है और दर्शकों को कुछ यादगार गाने दिए हैं। हमारे बीच काफी घनिष्ठता रही है और मुझे उम्मीद है कि इस बार दर्शक छोटे पर्दे पर हम तीनों को एक साथ देखना जरूर पसंद करेंगे। मुझे व्यक्तिगत तौर पर इस सीजन के नए टैलेंट से मिलने का इंतजार है क्योंकि मेरा मानना है कि हमारी नन्हीं पीढ़ी से सीखने के लिए बहुत कुछ है। इतनी कम उम्र में उनकी मैच्योरिटी और खुद को साबित करने की लगन मुझे प्रेरित करती है।"


इस शो में शामिल होने को लेकर मनीष पॉल ने कहा, "मैं ज़ी टीवी के साथ जुड़कर, खासतौर से इस फ्रेंचाइज़ी का आठवां सीजन होस्ट करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं, जिसने देश के कोने-कोने से चुनकर भारत को कुछ सबसे बेहतरीन सिंगिंग सेंसेशंस दिए। यह देखकर मुझे बहुत आश्चर्य होता है कि हमारे देश के बच्चे इतनी कम उम्र में इतने ज्यादा टैलेंटेड और मेहनती हैं। मैं पूरी शिद्दत से यह मानता हूं कि हमें इन बाल प्रतिभाओं से थोड़ी प्रेरणा लेनी चाहिए।" इस साल के टैलेंट के बारे में बात करते हुए मनीष ने कहा, "हम इस समय टैलेंट की खोज में निकले हैं और भारत के चारों ज़ोन्स में ऑडिशन ले रहे हैं ताकि गिफ्टेड आवाज वाले हर एक बच्चे को मौका मिल सके। मुझे जल्द ही इस साल के प्रतिभागियों से मिलने का इंतजार है। इसके अलावा यह सीजन बच्चों के लिए और स्पेशल रहेगा क्योंकि उन्हें 90 के दशक के सिंगिंग लीजेंड्स से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जो न सिर्फ इस शो को जज करेंगे बल्कि प्रतिभागियों के फाइनल तक के सफर में उनका मार्गदर्शन करेंगे और उनका हुनर संवारेंगे।"


सारेगामापा लिटिल चैंप्स, हर शनिवार और रविवार, सिर्फ ज़ी टीवी पर!