मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स इंदौर में खोलेगा 15 मार्च 2020 को नया शोरूम

मलाबार समूह की योजना इस वर्ष देशभर में 35 नये स्टोर्स खोलने की


इंदौर। वैश्विक स्वीकृति के साथ सर्वोच्च भारतीय ज्वेलरी ब्रांड मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स जिसकी 250 से अधिक आउटलेटस की मजबूत रिटेल नेटवर्क है, वह विस्तार के पथ पर अग्रसर है तथा इंदौर में अपना नया शोरूम खोलने के लिए तैयार है। समूह मार्च 2020 तक इंदौर में नया शोरूम खोलेगा। यह इस वर्ष देशभर में मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स की नियोजित 35 नये शोरूम का एक हिस्सा है। नये शोरूम में आभूषणों को पसंद करने वालों की रूचि के अनुकूल आधुनिक, स्टाइलिश, परंपरागत के साथ समयानुकूल डिजाइनर आभूषणों का विशाल कलेक्शन होगा।


मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के पास व्यापक उत्पाद पोर्टफोलिओ है, जो इसे देश में एक पसंदीदा ब्रांड बनाता है। मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स से सिग्नेचर गहने आभूषण कदरदानों के बीच ट्रेंडिंग फैशन दर्शाते हैइंदौर में नये शोरूम में माइन-डायमंड ज्वेलरी,इरा-अनकट डायमंड ज्वेलरी, डिवाइन –इंडियन हेरिटेज ज्वेलरी, इथनिक्स- हैंडकाफ्टेड डिजाइनर ज्वेलरी कलेक्शन, स्टारलेट किड्स ज्वेलरी प्रदर्शित किया जाएगा। मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स वैश्विक एवं घरेलू ज्वेलरी क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम हो गया है, यह पारदर्शिता, ईमानदारी और गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं करने जैसे प्रमुख व्यवसाय मूल्य के साथ अपनी मूल्यवर्धित सेवाएं, उत्पादों की डिजाइन जो सभी आयु समूह केग्राहकों की रूचि के अनुकूल हो, के बल पर हासिल की है


नये शोरूम खोलने के एक भाग के रूप में यहां 13000+मलाबार टीम के साथ कार्य करने का अवसर है। जो रिटेल ज्वेलरी व्यवसाय मे रूचि रखते है और वैश्विक समूह का हिस्सा होना चाहते है, वे अपना आवेदन संक्षेप विवरण hr.mp@ malabargroup.com पर भेज सकते है अथवा www.malabarjobs.in पर लॉगिन कर सकते है।


मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स पिछले 26वर्षो से ट्रेंड के साथ ट्रेडिशन को मिलाकर उम्दा गुणवता के गहने आफर कर ज्वेलरी खरीदारों को वशीभूत कर रहा है।ज्वेलरी मेकर्स एवं रिटेलर्स ऐसे कारीगरों के भरपूर ज्ञान भंडार पर निर्भर है,जो देश की भिन्न संस्कृति की परंपरागत आभूषण बनाने की कला में माहिर है। ऐसी रणनीति से मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के गहनों को राष्ट्र की ज्वेलरी वर्णन में प्रमुख स्थान है। मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स पारदर्शी मूल्य टैग के साथ सिर्फ बीआईएस हॉलमार्क र्वण आभूषणों की ही बिक्री करती है। विश्व दर्जे की सुविधाओं एवं उत्पादों के अलावा कंपनी गहनों के लिए आजीवन मुफ्त अनुरक्षण, एक वर्ष का मुफ्त बीमा, सोने की बदली पर कोई कटौती नहीं और सभी आभूषणों की पुर्नखरीद गांरटी भी देती है।


समूह के लाभ का पांच प्रतिशत समाज कल्याण कार्य के लिए दिया जाता है, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण, गरीबों के लिए घर और पर्यावरण सरंक्षण क्षेत्र शामिल है।