आइकॉनिक MINT ने कैफे के साथ एकीकृत एक संवादपरक और प्रेरणादायक अरबन स्पेस के साथ कोच्चि में आगमन किया
MINI भारत ने अपने पहले MINI अरबन स्टोर का शुभारंभ किया। MINT अरबन स्टोर आइकॉनिक MINI को एक अनूठे परिवेश में प्रस्तुत करता है, जिसमें एक शोरूम और कैफे शामिल हैंनई MINI फैसिलिटी BMW और BMW मोटोरैड शोरूम के नजदीक स्थित है, जोकि एंजल प्लाजा, 23/649 A1 NH 47, दक्षिण कालामैसेरी, कोच्चि में अवस्थित है। इसका नेतृत्व साबु जॉनी, डीलर प्रिंसिपल , EVM ऑटोक्रॉफ्ट द्वारा किया जा रहा है
इंटीग्रेटेड कैफे के साथ नये MINI अरबन स्टोर का कॉन्सेप्ट कोच्चि में एक अनूठा गंतव्य और शहर के प्रगतिशील मिलेनियल्स के लिये एक नया गैस्ट्रोनॉमिक एक्सपीरिएंस लेकर आया है। यहां पर ग्राहक और MINI के प्रशंसक एक प्रेरणादायक और संवादपरक स्पेस में आराम से बैठकर आइकॉनिक MINT को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके साथ ही वे विभिन्न इटैलियन और मेडिटेरैनियन पकवानों का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
रूद्रतेज सिंह, प्रेसिडेंट और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, BMW ग्रुप इंडिया ने कहा, " MINI हमें"TT से एक कार से कहीं ज्यादा रही है। यह आइकॉनिक स्आइल, अनूठी शख्सियत और रचनात्मकता का प्रतीक है। MINI अर्बन स्टोर कॉन्सेप्ट जिंदगी को लेकर MINI के जो"|ीले रवैये का प्रतिबिंब है। यह अपनी तरह का पहला स्थान है जिसे रचनात्मक वर्ग को प्रेरित करने और रिवोल्यू” निरी कारों एवं अनंत रोमांच के बीच यादगार पलों का सृजन करने के लिए डिजाइन किया गया है। हमें अपने प्रगति”ील कस्टमर्स के लिए MINT अर्बन स्टोर कॉन्सेप्ट को कोच्चि के जीवंत शहर में लाने पर गर्व हो रहा है। यह उन्हें लेजेंडरी गो-कार्ट फीलिंग का अनुभव देगा और अपनी आकर्षक खूबसूरती एवं गैस्ट्रोनॉमिकल डिलाइट्स की अनूठी पृष्ठभूमि से खु”करेगा।"
साबु जॉनी, डीलर प्रिंसिपल , EVM ऑटोक्रॉफ्ट ने कहा, "MINI एक अनूठा ब्रांड है और कोच्चि में पहले MINT अरबन स्टोर को लॉन्च कर हम बेहद रोमांचित हैं। यह नया कॉन्सेप्ट केरल में हमारे ग्राहकों को एक बेमिसाल अनुभव देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमें भरोसा है कि MINT अर्बन स्टोर हमारे ग्राहकों एवं फैंस के लिए एक पसंदीदा ठिकाना बनेगा। क्षेत्र में लक्जरी ऑटोमोटिव मार्केट और आथित्य सत्कार के प्रति हमारी गहरी समझ को देखते हुय , हमें विश्वास है कि हम भारत में MINI की कामयाबी की कहानी को आगे बढ़ाने में एक प्रमुख भूमिका निभाने वाले हैं।
पहला MINT अरबन स्टोर फंक्शनैलिटी, क्रिएटिविटी और ऑथेंटिसिटी का एक संयोजन हैयहां पर स्पेस का रचनात्मक तरीके से इस्तेमाल किया गया है और साथ ही प्राकृतिक सामग्रियों का प्रयोग भी MINI की प्रगतिशील और खोजपरक जोश के अनुरूप हैएक साधारण लेकिन कॉन्ट्रास्टिंग माहौल डिजाइन एवं विशिष्टता की एक भावना को निर्मित करता है। MINI कारों की रोमांचक रेंज और अरबन कैफे माहौल लोगों के बीच भागीदारीपूर्ण संवाद को सहज बनाती है और एक ऊर्जावान माहौल उत्पन्न करती है। कैफे के मेन्यू में विभिन्न हॉट एवं कोल्ड बेवरेजेज, पूरे दिन के लिये ब्रेकफास्ट ऑप्शन्स और विभिन्न इटैलियन एवं मेडिटेरैनियन क्विज़ीन्स की पेशकश की जाती है
MINI शोरूम में एक 4 कार डिस्प्ले, एक एकीकृत कैफे, MINI ऐक्सेसरीज़ के साथ कस्टमाइजेशन ऑप्शन्स और साथ ही नवीनतम MINI लाइफस्टाइल कलेक्शन मौजद है। यह फैसिलिटी सेल्स, सर्विस, स्पेयर पार्टस और बिजनेस सिस्टम्स की सभी प्रक्रियाओं में उच्च गुणवत्तायुक्त मानकों को प्रदान करती है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ग्राहकों को श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ स्वामित्व अनुभव मिले
प्रत्येक MINI डीलरशिप की तरह ही EVM ऑटोक्रॉफ्ट ने अपने कर्मचारियों को गहन प्रशिक्षण उपलब्ध कराया है, ताकि सभी बिजनेस प्रोसेसेस में प्रोफेशनल मैनेजमेंट को सुनिश्चित किया जा सके। सेल्स और सर्विस टीमों को गुड़गांव में BMW ग्रुप इंडिया के ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है।
MINI ने भारत में खुद को प्रीमियम स्मॉल कार ब्रांड के रूप में सफलतापूर्वक स्थापित किया है। वर्तमान में MINT मॉडल रेंज में MINI 3-डोर हैच, MINI 5डोर हैच, MINI जॉन कूपर वर्क्स हैच, MINI कंवर्टिबल, MINT क्लबमैन और स्थानीय रूप से निर्मित MINT कंट्रीमैन शामिल हैं
MINI ने भारत में नौ अधिकृत डीलरशिप्स स्थापित किये हैं। इनमें शामिल हैं - बर्ड ऑटोमोटिव (दिल्ली NCR), बावरिया मोटर्स (पुणे), EVM ऑटोक्रॉफ्ट (कोच्चि) गैलोप्स ऑटोहॉस (अहमदाबाद), इनफिनिटी कार्स (मुंबई), कृष्णा ऑटोमोबाइल्स (चंडीगढ़) , KUN एक्सक्लूसिव (चेन्नई), KUN एक्सक्लूसिव (हैदराबाद) और नवनीत मोटर्स (बेंगलुरू) ।