बच्चों के लिए न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट 'Quista kidz' को दो सम्मान - 'इनोवेटिव पीडियाट्रिक न्यूट्रासिटिकल ब्रांड 'एवं 'इमर्जिंग पीडियाट्रिक न्यूट्रासिटिकल ब्रांड 'मिले।

बच्चों के लिए न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट 'Quista kidz' को दो सम्मान - 'इनोवेटिव पीडियाट्रिक न्यूट्रासिटिकल ब्रांड 'एवं 'इमर्जिंग पीडियाट्रिक न्यूट्रासिटिकल ब्रांड 'मिले।



 3 से 10 साल के बच्चों के लिए द हिमालया ड्रग कंपनी के सुपर टेस्टी न्यूट्रासिटिकल सप्लीमेंट- Quista kidz' को उद्योग जगत के दो महत्वपूर्ण सम्मान मिले हैं। पहला सम्मान सीआईएमएस मेडिका द्वारा आयोजित 'न्यूट्रिशनल एवं वैलनेस 2019 'कॉन्फ्रेंस के पाँचवें एडिशन में मिला सर्वाधिक 'इनोवेटिव पीडियाट्रिक न्यूट्रासिटिकल ब्रांड 'का पुरस्कार तथा दूसरा सम्मान हैल्थकेयर की श्रेणी में उत्कृष्टता के लिए ईटी नाउ - राईज़ विद इंडिया द्वारा दिया गया 'इमर्जिंग पीडियाट्रिक न्यूट्रासिटिकल ब्रांड 'का पुरस्कार है


वार्षिक कॉन्फ्रेंस, ‘न्यूट्रिशन एवं वैलनेस 2019 'कंपनियों द्वारा चलाई गई रचनात्मक एवं अभिनव विधियों को सम्मानित करती है और यह कंपनियों के बीच सेहतमंद प्रतिस्पर्धा को बढ़ाकर अभिनवता को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। ईटी नाउ - राईज़ विद इंडिया सबसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्स में से एक है, जो संस्थानों द्वारा उनके क्षेत्रों में दिए गए उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित करता है। ये दो सम्मान प्राप्त करने पर अपना आभार व्यक्त करते हुए, श्री सुरेश टीएल, बिज़नेस डायरेक्टर, फार्मास्युटिकल्स डिवीज़न, द हिमालया ड्रग कंपनी ने कहा, “उपभोक्ताओं का वैलनेस पार्टनर होने के चलते हम जानते हैं कि दैनिक आहार में स्थूल और सू म पोषक तत्व शामिल करने की जरूरत है, जो इस समय पर्याप्त नहीं हैं। इनकी कमी की वजह से विटामिंस और मिनरल्स की कमी हो जाती है और बच्चों में 'अप्रत्यक्ष भूख 'उत्पन्न हो जाती है, जिस वजह से उनकी वृद्धि और विकास रुक जाता हैQuista kidz ने बच्चों की वृद्धि एवं विकास में मदद करने के लिए न्यूट्रिशन तथा लंबे समय से उपयोग में रहे पारंपरिक अवयवों पर शोध किया है।"


सीआईएमएस मेडिका द्वारा आयोजित, 'न्यूट्रिशन एवं बैलनेस 2019 'कॉन्फ्रेंस, विविध क्षेत्रों, जैसे शोध एवं विकास, निर्माण, पैकेजिंग, वितरण आदि के तहत न्यूट्रासिटिकल्स उद्योग में उत्कृष्टता को सम्मानित करती है। हैल्थकेयर उद्योग में उत्कृष्टता को सम्मानित करने के इसके उद्देश्य का विस्तार हुआ है। हैल्थकेयर प्रदाताओं के साथ यह प्लेटफॉर्म उन वैलनेस प्रदाताओं को सम्मानित करता है, जिनके कार्य सेहतमंद भारत के विज़न को पूरा करने में योगदान देते हैं। श्री सुरेश ने कहा, “लॉन्च के पहले साल ही ये सम्मान प्राप्त करना हमारे लिए गौरव की बात है। यह हमारी इन-हाउस शोध की शक्ति के साथ नया करते रहने और उपभोक्ताओं को जरूरतों को पूरा करने के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है।''


Quista kidz में हर्बल तत्वों के गुण हैं। इसमें दूध के प्रोटीन का मिश्रण है, जो वृद्धि में सहयोग मजबूत करती है; और प्रिबायोटिक फाईबर इनुलिन आंतों को स्वस्थ बनाता है। इसमें कोलोस्ट्रमसी एवं ई मिले हैं, जो रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाते हैं तथा फोलिक एसिड, विटामिन बी12बादाम एवं मंडुकपर्णी स्मरण शक्ति बढ़ाते हैं