स्कोप पब्लिक हाई स्कूल में फेयरवेल का आयोजन
भोपाल। स्कोप पब्लिक हाई सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12वीं का फेयरवेल समारोह संपन्न किया गया। कार्यक्रम में कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों द्वारा कक्षा बारहवीं के छात्रों के लिए विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी एवं विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन भी किया गया। अंत में मिस्टर स्कोप एवं मिस स्कोप का चयन किया गया जिसमें कक्षा बारहवीं कॉमर्स की छात्रा तनु वर्मा मिसेस स्कोप एवं कक्षा बारहवीं साइंस का छात्र तुषार राजपूत मिस्टर स्कोप रहे। मिस एवं मिस्टर ईव का चयन भी किया गया जिसमें दीपेश उपाध्याय कक्षा बारहवीं साइंस एवं अंजली महेश्वरी कक्षा 12वीं कॉमर्स की छात्रा को चयनित किया गया। स्कूल की प्राचार्य श्रीमती प्रकृति चतुर्वेदी जी द्वारा सभी चयनित विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट, सेशे और क्राउन प्रदान किए एवं सभी छात्रों को बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।