व्हाट्सऐप अब आसान, सुरक्षित एवं भरोसेमंद मैसेजिंग के साथ 2 बिलियन लोगों के निजी संचार की सुरक्षा करता है

                                 


व्हाट्सऐप अब आसान, सुरक्षित एवं भरोसेमंद मैसेजिंग के साथ 2 बिलियन लोगों के निजी संचार की सुरक्षा करता है


आज 2 बिलियन लोग अपने नजदीकी दोस्तों व परिवार से निजी संचार व्हाट्सऐप के माध्यम से करते हैं। ये सभी लोग स्वतः एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित हैं। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का मतलब है कि आपके एवं आप जिससे बात कर रहे हैं, उस व्यक्ति के अलावा, आपकी बातचीत को, न तो व्हाट्सऐप और न ही कोई अन्य व्यक्ति पढ़ सकता है और न ही सुन सकता है। मजबूत एन्क्रिप्शन एक अटूट डिजिटल लॉक की तरह काम करता है, जो आपके द्वारा व्हाट्सऐप पर भेजी गई जानकारी को सुरक्षित रखता है और हैकर्स एवं अपराधियों से आपकी रक्षा करता है


हम सभी को अपनी कुछ चीजों की सुरक्षा करनी होती है, आपके घर का पता, अपने डॉक्टर या वकील से बातचीत, अपने प्रियजनों के साथ बांटे गए फोटो एवं वीडियो की सुरक्षा करनी जरूरी है। हमारा जीवन जैसे-जैसे ऑनलाईन हो रहा है, इन बातों की सुरक्षा करना पहले से भी ज्यादा जरूरी होता जा रहा है


व्हाट्सऐप के प्रवक्ता ने कहा, "हमारा मिशन सरल व निजी उत्पाद का निर्माण कर दुनिया को गोपनीयता के साथ कनेक्ट होने में मदद करना है। इसलिए चाहे आप अपने प्रियजनों को संदेश भेज रहे हों या फिर दोस्त को वीडियो कॉलिंग कर रहे हों, आपका संचार सुरक्षित रहता है और आप सदैव उसे नियंत्रित कर सकते हैं। यहां पर आपके द्वारा किया गया संचार केवल आप दोनों के बीच ही रहता है।


द्विस्तरीय सत्यापन व्हाट्सऐप द्वारा बातचीत को सुरक्षित रखने के लिए प्रस्तुत की गई अनेक विशेषताओं में से एक है। इसमें व्हाट्सऐप अकाउंट को रिसेट और वैरिफाई करने के लिए छ: डिजिट पिन की जरूरत होती है, जिससे सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत मिलती है। इससे सिम कार्ड चोरी हो जाने या फोन नंबर में सेंध लगने पर व्हाट्सऐप अकाउंट को एक्सेस होने से रोकने में मदद मिलती है। द्विस्तरीय सत्यापन की प्रक्रिया स्थापित करना आसान है। इसे व्हाट्सऐप सेटिंग्स में 'अकाउंट टैब' में जाकर पाया जा सकता हैव्हाट्सऐप अपने यूजर्स को आईफोन के लिए टच आईडी एवं फेस आईडी तथा एन्ड्रॉयड के लिए फिंगरप्रिंट लॉक के साथ उनके खातों को सुरक्षा की अतिरिक्त परत प्रदान करता है। बैंकिंग ऐप्स की तरह ही आप यह निर्णय भी ले सकते हैं कि व्हाट्सऐप आपको ऐप बंद होने या गतिविधि बंद होने की विभिन्न अवधियों के बाद खुद फौरन लॉक आउट कर दे।


इसके अलावा प्रोफाईल की गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए व्हाट्सऐप के सभी यूजर्स के पास यह तय करने की शक्ति भी होती है कि आपके पर्सनल प्रोफाईल में कोई व्यक्ति व्हाट्सऐप पर क्या जानकारी अन्य लोगों के साथ शेयर कर सकता है। व्हाट्सऐप आपको यह तय करने की शक्ति देता है कि आप अपने प्रोफाईल की जानकारी किससे बांटना चाहते हैं, जैसे हर किसी, अपने कॉन्टैक्ट्स से या फिर किसी से भी नहीं बांटना चाहते हैं। आप व्हाट्सऐप के प्राईवेसी सेटिंग मेन्यू में जाकर अपना लास्ट सीन (पिछली बार देखा गया), प्रोफाईल फोटो, अबाउट (बारे में) एवं स्टेटस प्रतिबंधित कर सकते हैं


ग्रुप प्राईवेसी सेटिंग्स यह सुनिश्चित करने का बेहतरीन तरीका है कि आप केवल उन लोगों के संपर्क में रहें, जिनसे आप बात करना चाहते हैं। इन सेटिंग्स से यूजर को इस बात का नियंत्रण मिल जाता है कि आपको व्हाट्सऐप ग्रुप में कौन जोड़ सकता है तथा आप उन ग्रुप चैट्स को चुनकर इनेबल कर सकते हैं, जिनसे आप जुड़ना चाहते हैं। यह इनेबल करने के लिए अपने ऐप की सैटिंग्स में जाएं, फिर अकाउंट, फिर प्राईवेसी एवं ग्रुप्स पर टैप करें और तीन विकल्पों "एवरीवन", "माई कॉन्टैक्ट्स " या "माई कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट" में से चुनें। "माई कॉन्टैक्ट्स ' का मतलब है कि केवल वो यूजर्स, जो आपकी एड्रेस बुक में हैं, वो आपको ग्रुप्स में जोड़ सकते हैं तथा "माई कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट" आपको इस बात का नियंत्रण देता है कि आपके कॉन्टैक्ट्स में से कौन आपको ग्रुप में जोड़ सकता है


सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यूजर्स को नियमित तौर पर ऐप अपडेट करते रहना चाहिए। व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए अपनी सर्विस बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसीलिए अनेक अपडेट्स में नए व बेहतर सुरक्षा फीचर्स दिए जाते हैं। अपनी सुरक्षा को स्टैंडर्ड बनाए रखने के लिए सुनिश्चित करें कि आपका व्हाट्सऐप सबसे नए वर्जन में अपडेट होता रहे