बीएमडब्लू ग्रुप इंडिया COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध

बीएमडब्ल् ग्रुप प्लांट चेन्नई के निकट सरकारी जनरल हॉस्पिटल, चेंगलपट्ठ में आइसोलेशन वार्ड के निर्माण में सहभागिता,अस्पतालों के लिए क्रिटिकल केयर उपकरण और सेवाएँ ,चिकित्सा कर्मियों के लिए पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (PPE),गरीब परिवारों के लिए पोषण ।


. .


बीएमडब्लू ग्रुप इंडिया ने COVID-19 महामारी के विरुद्ध जारी लड़ाई में आईएनआर 3 करोड़ योगदान करने का फैसला किया है। इसके तहत दिल्ली एनसीआर और चेन्नई में सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों के साथ कार्य आरंभ हो चुका है। बीएमडब्लू ग्रुप इंडिया, बीएमडब्लू ग्रुप प्लांट चेन्नई और बीएमडब्लू इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज के कर्मचारी इस उद्देश्य में स्वैच्छिक योगदान करेंगे।


 रुद्रतेज सिंह, प्रेसिडेंट ऐंड चीफ एक्जीयूटिव ऑफिसर, बीएमडब्लू ग्रुप इंडिया ने कहा, “कोरोनावायरस महामारी ने पूरे विश्व के लोक स्वास्थ्य, उद्योग, अर्थतंत्र और व्यवसायों के लिए बहुत बड़ी चुनौती खड़ी कर दी हैमानव जीवन पर इसके प्रभाव को कम करने, गरीब लोगों को तुरंत राहत पहुँचाने और इस संकट से लड़ने के लिए कार्यरत लोगों को मजबूत करने के लिए जिम्मेदार कारवाई और गंभीर कोशिशों की बेहद जरूरत है। इस समय सबसे अधिक महत्वपूर्ण है कि इस प्रकोप को कम किया जाए और सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित की जाये। यही सर्वोच्च प्राथमिकता और उत्तरदायित्व है जिसे हम बड़ी गंभीरता से ले रहे हैं। बीएमडब्लू ग्रुप की सुदृढ़ संस्कृति समय के साथ हमेशा खरी साबित हुई है। मानव समुदाय पर आए इस अप्रत्याशित खतरे से लड़ने के लिए संपूर्ण भारत के हमारे कर्मचारियों और डीलर पार्टनर्स का संकल्प और प्रतिबद्धता ठोस और अटल है।”


बीएमडब्लू ग्रुप इंडिया अपने चेन्नई कारखाने के निकट चेंगलपटु में सरकारी जनरल हॉस्पिटल में मरीजों के लिए एक आइसोलशन वार्ड तैयार करने में सहभागिता करेगा


दिल्ली NCR और चेन्नई में चिकित्सा केन्द्रों के लिए क्रिटिकल केयर उपकरण और सेवाएँ प्रदान की जायेंगी


दिल्ली NCR और चेन्नई में चिकित्सा कर्मियों के लिए पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (PPE) किया जाएगा।


इस पहल के अंतर्गत प्लांट चेन्नई और दिल्ली NCR के आस-पास के गरीब परिवारों के पोषण के लिए धन मुहैया किया जाएगा।