'कलमा' ने आव साहेब यानी सविता प्रभुने को दी जन्मदिन की दिल छू लेने वाली बधाई
जी टीवी का पॉपुलर फिक्शन शो 'तुझसे है राब्ता', अपनी दिलचस्प कहानी और इसके लीड सितारों - रीम शेख (कल्याणी) और सेहबान अजीम (मल्हार) की शानदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत रहा है। इन दोनों सितारों को प्यार से 'कलमा' (कल्याणी और मल्हार) बुलाया जाता है और वो इस समय टेलीविजन की सबसे चहेती जोड़ियों में से एक बने हुए हैं। इस समय कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए जहां देश भर में लॉकडाउन जारी है, वहीं ये दोनों सितारे इस समय शो के सेट से दूर हैं। हालांकि इससे वो अपनी ऑनस्क्रीन फैमिली से अलग नहीं हुए हैं। असल में 'कलमा' ने सविता प्रभुने को एक स्पेशल बर्थडे विश भेजा है, जो इस शो में आव साहेब का रोल निभा रही हैं। उनके संदेश इतने प्यारे हैं कि आप उन्हें बिल्कुल मिस नहीं कर सकते।
सविता जी का जन्मदिन 18 अप्रैल को होता है और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए रीम ने कहा, “हैप्पी बर्थडे सविता ताई... मेरी ‘दादी आप इस दुनिया की सबसे स्वीट इंसान हैं। इतनी सीनियर एक्टर होने के बावजूद आपने हमें कभी असहज महसूस नहीं करायासिर्फ आपके सेट पर होने से ही मैं रोज आपसे कुछ न कुछ सीखती हूं। आपका अनुशासन वाकई प्रेरणा देने वाला है। मुझे खुशी है कि मैंने आपसे इतना कुछ सीखाआपको एक बार फिर जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं आपकी लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना करती हूं।"
सेहबान अजीम ने भी आव साहेब को अपने खास अंदाज में बर्थडे विश कियाउन्होंने कहा, “हैप्पी बर्थडे क्यूटी!हमारी जिंदगी का हिस्सा बनने के लिए दिल से शुक्रियामैं कहना चाहूंगा कि आपका धैर्य, ऊर्जा, आकर्षण और आपकी तमाम खूबियां वाकई लुभावनी हैंहमारा ख्याल रखने के लिए आपका धन्यवाद, हमें इतनी सारी चीजें सिखाने और हमारी जिंदगी का हिस्सा बनने के लिए भी आपका धन्यवाद। मैं उम्मीद करता हूं कि 'तुझसे है राब्ता' खत्म होने के बाद भी हमारे बीच राब्ता बरकरार रहेगाआई लव यू।
हैं ना ये मैसेजेस स्वीट? तो हमारी तरफ से भी सविता जी को हैप्पी बर्थडे ।