कोविड 19 के लॉकडाउन के चलते एक्टर किंशुक वैद्य शांत तरीके से मनाएंगे अपना जन्मदिन!
हर साल आने वाला जन्मदिन हमें अपने आने वाले साल और बीते सालों के प्रति आभार महसूस कराता है।
हर कोई अपना जन्मदिन अलग-अलग तरीके से मनाता है। इसी बीच सेलिब्रिटीज़ के बर्थडे बैश के बारे में जानने के लिए उनके फैन्स हमेशा उत्सुक होते हैं क्युकि उनके बर्थडे की बात ही कुछ और होती है । इसी कड़ी में राधाकृष्ण: कृष्ण अर्जुन गाथा शो में अर्जुन का किरदार निभाने वाले एक्टर किंशुक वैद्य का भी जन्मदिन बि
लकुल नजदीक है, जिसे वह कोरोना वायरस के संक्रमन को देखते हुए एकदम शांत ढंग से मनाने वाले हैं, जानिए !
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन से इन दिनों सभी अपने-अपने घर में अपना क्वारेंटाइन समय बीता रहे हैं । ऐसी गंभीर परिस्थिति में किंशुक अपने जन्मदिन को भी एकदम सिंपल और शांत तरीके से मनाना चाहते हैं।
चर्चित एक्टर किंशुक वैद्य ने कहा कि इस सोशल डिस्टेंसिंग के समय में मैं अपना जन्मदिन बिलकुल
शांत और सरल तरीके से मनाऊंगा। पर मैं अपना यह खास दिन अपने दादा- दादी और माता-
पिता के साथ बिताने के लिए उत्सुक हूँ। मुझे उम्मीद है मेरे दोस्तों ने मेरे लिए विडिओ कॉल के ज़रिए कोई न कोई सरप्राइज़ प्लैन जरूर किया है ।
हम किंशुक को एडवांस में उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि इस वर्ष उनकी सभी इच्छाएं पूरी हों ।