कोविड-19 लॉकडाउन के चलते इंदौर में अपने घर लौटीं वैशाली टक्कर

कोविड-19 लॉकडाउन के चलते इंदौर में अपने घर लौटीं वैशाली टक्कर



ज़ी टीवी के मनमोहिनी में अनन्या का रोल निभा रहीं वैशाली टक्कर देशभर में फैले कोविड-19 के संक्रमण के चलते इंदौर में अपने घर लौट आई हैं। अपनी शानदार एक्टिंग से सभी को प्रभावित करने वाली यह खूबसूरत एक्ट्रेस इम्तेहान की इस घड़ी में अपने परिवार के साथ रहना चाहती हैं। एक खास बातचीत में वैशाली ने बताया कि वो इंदौर क्यों लौट आईं, और लॉकडाउन के दौरान वो अपने दिन कैसे बिता रही हैं। उन्होंने ऐसी ही कुछ और बातों पर भी चर्चा की।


- कोविङ-19 का संक्रमण फैलने के बाद आपने अपने घर लौटने का फैसला कब किया? क्या आपको लगता है कि इस महामारी के दौरान मुंबई में अकेले रहने के बजाय अपने परिवार के साथ रहना बेहतर था?


जैसे ही मैंने आने वाले लॉकडाउन के बारे में सुना, तो मैं 20 मार्च को ही इंदौर लौट आई थी। आने से पहले मैंने अपने सारे काम परे कर लिए थे। जहां मनमोहिनी समेत अन्य सभी शोज की शटिंग रुकी हई थी. तो मझे लगा बेहतर होगा कि मैं मंबई में रहने के बजाय अपने घर वापस आ जाऊंअसल में मझे खशी है कि है कि मैं यहां वापस आ गई और अपने परिवार के साथ रह रही हूं। इस मुश्किल वक्त में अपने चहेते लोगों के आसपास रहना ज्यादा बेहतर है। असल में यह मेरे साथ-साथ मेरे पैरेंट्स के लिए भी सुकूनदायक है वर्ना वो मेरी सलामती को लेकर चिंतित रहते। ईमानदारी से कहूं तो मुंबई में अकेले रहकर मुझे वाकई बहुत निराशा महसूस हुई होती


- नियमित तौर पर आपको घर पर ज्यादा समय नहीं मिलता होगा। लेकिन इन दिनों आप अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता रही हैं। ऐसे में आपका वक्त किस तरह गुजर रहा है? और आप अपने फैंस से किस तरह जुड़ी हुई हैं?


मैं इंदौर में अपना पूरा वक्त अपने परिवार के साथ बिता रही हूं। पिछले 5 साल में यह सबसे लंबा समय है, जब मैं अपने परिवार के साथ रही हूं इसलिए मैं इसका हर पल एंजॉय कर रही हूं। वैसे सच कहूं तो मैं घर के काम में अपनी मां की मदद कर रही हूं क्योंकि हमने अपने घर की नौकरानी से उसके घर में सुरक्षित रहने और सारी जरूरी सावधानियां बरतने को कहा है। हम साथ मिलकर खाना बनाते हैं, सफाई करते हैं और सबकुछ साथ करते हैं। घर के काम के अलावा मैं अपने भाई और अपने पिता के साथ हर दिन गेम्स खेलकर इस समय का लुत्फ उठा रही हूंअपने फैंस से जुड़े रहने के लिए मैंने बहुत सारे वीडियोज़ अपलोड किए। इसमें मजेदार पिक्चर्स और क्लिप्स के अलावा अपने ब्यूटी सीक्रेट वीडियोज़ भी शामिल हैं, जिन्हें मैं अपने सोशल मीडिया पेज पर रोजाना कर रही हूं


- लॉकडाउन के दौरान आप कोरोनावायरस के प्रति अपने फैंस को जागरूक बनाने के लिए क्या कर रही हैं? क्या आप उन्हें कोई संदेश देना चाहेंगी? मैं सोशल मीडिया पर लगातार जागरूकता फैला रही हूं। मैं सभी से यह कहना चाहूंगी कि वो अपने घर पर रहें। मैं


मैं सोशल मीडिया पर लगातार जागरूकता फैला रही हूं। मैं सभी से यह कहना चाहूंगी कि वो अपने घर पर रहें। मैं अपने आसपास सभी से यह निवेदन करना चाहूंगी कि जो लोग अपने पैरेंट्स के साथ नहीं रहते हैं, वो आगे आकर उनकी ओर मदद का हाथ बढ़ाएं। उन्होंने सारी जिंदगी हमारा ख्याल रखा है और अब हमारी बारी है कि हम उनका ख्याल रखें और एक दूसरे का मनोरंजन करेंमुझे यकीन है कि हम इस समय को खुशी-खुशी गुजार लेंगे। सभी सुरक्षित रहें!