प्रॉक्टर एंड गैंबल इंडिया कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए फेस मास्क और हैंड सैनेटाइ़जर बनाकर डोनेट करेगा  

पीएंडजी ने पहले ही हैंड सैनेटाइज़र बनाना शुरू कर दिया है, अब कंपनी जल्द ही फेस मास्क बनाना शुरू करेगी


 मुंबई : भारत की प्रमुख एफएमसीजी कंपनियों में से एक प्रॉक्टर एंड गैंबल (पीएंडजी) ने अपने रेस्पांस प्रोग्राम पीएंडजी सुरक्षा इंडिया के तहत देशसेवा के प्रयासों को बढ़ावा दिया है। कंपनी ने आज घोषणा की कि वह अपने कर्मचारियों के लिए मास्क और हैंड सैनेटाइज़र बनाना शुरू करेगी। कोरोना से अग्रिम मोर्चे पर जंग लड़ रहे सरकार और राहत दिलाने में जुटी संस्थाओं के सहयोग के लिए कंपनी मास्क और हैंड सैनेटाइज़र का उत्पादन शुरू करेगी। रुड़की में हैंड सैनेटाइज़र का उत्पादन शुरू हो चुका है और कंपनी ने पहली खेप का उत्‍पादन कर लिया है। कंपनी जल्द ही हैदराबाद में 3-प्लाई फेस मास्क का उत्पादन शुरू करेगी।


प्रॉक्टर एंड गैंबल में भारतीय उपमहाद्वीप के एमडी और सीईओ मधुसूदन गोपालन ने कहा, पीएंडजी सुरक्षा इंडिया के अपने कार्यक्रम के तहत हम सरकार के साथ कोविड-19 के खिलाफ भारत में अग्रिम मोर्चे पर खड़े लोगों का सहयोग करना चाहते हैं। हम उनके लिए जल्द ही मास्क का उत्पादन शुरू करेंगे, जिसका प्रयोग कर हम कोरोना वारियर्स इस जानलेवा बीमारी से खुद को सुरक्षित रख पाएंगे। हम यह मास्क उन सभी लोगों को बांटेंगे, जो कोरोना से इस लड़ाई में सबसे आगे खड़े हैं। शुरुआत में हम सरकार एवं राहत पहुंचाने में जुटी सामाजिक संस्थाओं और कोरोना को फैलने से रोकने में जुटे लोगों को 15 लाख मास्क डोनेट करेंगे। हम जो मास्क और हैंड सैनेटाइज़र बनाएंगे, उससे प्रॉक्टर एंड गैंबल में काम करने वाले कर्मचारियों को भी सुरक्षा प्रदान करने में हमें मदद मिलेगी। इससे यह भी सुनिश्चित होगा कि प्रॉक्टर एंड गैंबल भारतीय उपभोक्ताओं की साफ-सफाई, हेल्थ और हाइजीन के प्रॉडक्ट्स बनाना उस समय भी जारी रख सकता है, जब उन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।


 कंपनी के रेस्पांस और रिलीफ प्रोग्राम पीएंडजी सुरक्षा इंडिया के तहत पीएंडजी ने इस चुनौतीपूर्ण समय में विभिन्न जरूरतमंद समुदाय की सेवा के लिए निम्नलिखित पहल की है।



  • हम अपनी तरफ से अनोखे और बेहद जरूरी प्रॉडक्ट्स की सप्लाई से देश में बड़े समुदाय को सहयोग दे रहे हैं। इससे हम कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे आगे रहकर लड़ाई लड़ रहे उन महत्वपूर्ण कर्मचारियों को मदद देना चाहते हैं, जो इस बीमारी को फैलने से रोकने में बिना थके जुटे हुए हैं।

  • हम पारंपरिक और सोशल मीडिया पर अपनी जिम्मेदारी बेहतर ढंग से निभाने और अपने स्टोर्स में आने वाले लोगों और कंस्यूमर्स तक सीधे पहुंचने की क्षमता के लिए एडवरटाइजिंग और ब्रैंड की दमदार आवाज की मदद ले रहे हैं। इसके साथ ही हम अपनी इस क्षमता का उपयोग अपने उपभोक्ताओं और विभिन्न समुदायों में सफाई और आसपास स्वच्छ माहौल बनाए रखने के लिए जागरूकता बढ़ाने में भी कर रहे हैं।



  • प्रॉक्टर एंड गैंबल सरकार के साथ साझेदारी में अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कंपनी की कोशिश देश भर के रिटेल स्टोर और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में बनने वाले हेल्थ और हाइजीन से जुड़े प्रॉडक्ट्स का स्तर बढ़ाना है।

  • कोविड-19 के खिलाफ जंग में मदद के लिए प्रॉक्टर एंड गैंबल के कर्मचारी पीएम केयर्स फंड में भी डोनेशन दे रहे हैं।


 श्री मधुसूदन ने यह भी कहा, देश के सामने मौजूद संकट के इस समय में राष्ट्र के लोगों की सेवा के लिए कंपनी साफ-सफाई, अच्छी सेहत और व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए प्रयोग में आने वाले प्रॉडक्ट्स बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम लगातार सरकार और स्वास्थ्य अधिकारियों की सलाह पर उच्च स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए बेहतरीन प्रॉडक्ट्स मुहैया कराना जारी रखेंगे। इसके साथ हम इस जरूरत के समय हाइजीन संबंधी बेहतरीन प्रॉडक्ट्स बनाने के लिए अपनी इनोवेशन, मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग के क्षेत्र में हासिल विशेषज्ञता का पूरा लाभ उठाएंगे।