मारुति सुजुकी ऑल्टो 40 लाख भारतीय परिवारों की पसंदीदा कार बनी  

भारत की चहेती - मारुति सुजुकी ऑल्टो 40 लाख भारतीय परिवारों की पसंदीदा कार बनी  















नई दिल्ली : भारतीय ऑटोमोबाईल उद्योग में निरंतर नए मापदंड स्थापित करते हुए भारत की सबसे पसंदीदा कार, मारुति सुजुकी ऑल्टो ने 40 लाख कारों की बिक्री करने की उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। एक मजबूत विरासत के साथ ऑल्टो भारत में कार खरीदने वालों की पहली पसंद है, जिनमें से 76 प्रतिशत ग्राहक अपने जीवन की पहली कार खरीद रहे होते हैं। भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, ऑल्टो की यह उपलब्धि ग्राहकों के असीम विश्वास व सहयोग के बिना संभव नहीं थी।


सन 2000 से लोकप्रियता व भरोसे में निरंतर वृद्धि करते हुए मारुति सुजुकी ऑल्टो विभिन्न स्थानों पर अनेक परिवारों का हिस्सा बन गई है। समय समय पर अपग्रेड करते हुए एवं टेक्नॉलॉजी में निरंतर उन्नति करते हुए ऑल्टो लगातार अपनी विरासत को मजबूत कर रही है। 40 लाख से ज्यादा भारतीय परिवारों को मोबिलिटी प्रदान करते हुए ऑल्टो ब्रांड लगातार 16 सालों से भारतीय कार बाजार में सबसे ऊपर स्थित है।


इस सफलता के बारे में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एवं सेल्स), श्री शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "ऑल्टो लगातार 16 सालों से भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम 40 लाख कारें बेच चुके हैंबिक्री का यह रिकॉर्ड कोई भी दूसरी भारतीय कार कंपनी छू भी नहीं पाई है।"


उन्होंने कहा, “पिछले सालों में ऑल्टो ब्रांड ने ग्राहकों से गहरा भावनात्मक जुड़ाव विकसित कर लिया है। यह गर्व का एक मजबूत प्रतीक बन गया है। हम इस उपलब्धि को अपने ऑल्टो परिवार के गौरवान्वित एवं प्रसन्न सदस्यों को समर्पित करते हैं, जिन्होंने ऑल्टो पर भरोसा कर इसे भारत की चहेती कार बनाने में सहयोग किया।"


ऑल्टो की विनिंग प्रपोजिशन कॉम्पैक्ट आधुनिक डिजाईन, आसान मैन्योवरेबिलिटी, बेहतरीन फ्यूल एफिशियंसी, उन्नत सुरक्षा विशेषताओं व कम्फर्ट का अनूठा मिश्रण हैऑल्टो के सुविधाजनक फंक्शनल एस्पैक्ट, स्टाईलिश लुक एवं मारुति सुजुकी के भरोसे व विश्वसनीयता के चलते ऑल-न्यू ऑल्टो भारतीय ग्राहकों के लिए एक अत्याधिक आकर्षक प्रपोजिशन है। ऑल्टो का मजबूत ग्राहक आधार साबित करता है कि ग्राहक इस ब्रांड के द्वारा समय समय पर किए गए अपग्रेड एवं रिफ्रेशमेंट को पसंद करते आए हैं


ऑल्टो लेटेस्ट क्रैश एवं पेडेस्ट्रियन सेफ्टी रेगुलेशन के साथ BS6 कॉम्प्लायंट बनाई जाने वाली भारत की पहली एंट्री लेवल कार है। डायनामिक न्यू एरो एज डिजाईन एवं लेटेस्ट सुरक्षा विशेषताओं के साथ ऑल्टो ग्राहकों को ओनरशिप का यादगार अनुभव प्रदान करती है। यह पेट्रोल के लिए 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर तथा सीएनजी के लिए 31.56 किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज देती है।