मी इंडिया ने भारत में 3000 वां मी स्टोर लॉन्च किया; एक्सक्लुसिव बांड रिटेल में नया मापदंड स्थापित किया
नई दिल्ली : नंबर 1 स्मार्टफोन एवं स्मार्ट टीवी ब्रांड, मी इंडिया ने आज भारत में अपने 3000 वें मी स्टोर का लॉन्च करने की घोषणा की। चैनलप्ले द्वारा किए गए अध्ययन में मी इंडिया पिछले साल भारत के सबसे बड़े एक्सक्लुसिव ब्रांड रिटेल नेटवर्क के रूप में उभरा। अब मी इंडिया बुलंद शहर, उत्तर प्रदेश में 3000 वें मी स्टोर के लॉन्च के साथ अपने कदमों का विस्तार कर रहा है। इस घोषणा के साथ मी स्टोर अब देश के 850 शहरों में मौजूद हैं और देश में ब्रांड के अतुलनीय रिटेल फुटप्रिंट को प्रतिबिंबित करते हैं
मी इंडिया ने 15 अगस्त, 2018 को अपना पहला मी स्टोर खोला और 2 सालों में यह दश में 3000 मी स्टोर तक विस्तृत हो गया। एक्सक्लुसिव मी स्टोर नेटवर्क को स्केल अप करते हुए ब्रांड ने उद्यमशीलता का विकास किया और अब यह भारत में 6000 से ज्यादा लोगों को रोजगार प्रदान कर रहा है। मी स्टोर के रिटेल आउटलेट ब्रांड के अभिनव नए रिटेल कॉन्सेप्ट का उल्लेखनीय उदाहरण हैं, जिनमें भारत में टियर 2+ शहरों के अनुकूल फॉर्मेट में हमारे फ्लैगशिप अनुभव, यानि मी होम्स के अनुभव को लागू किया गया हैमी स्टोर सर्वश्रेष्ठ शोरूम अनुभव प्रदान करते हैं और यहां पर यूजर्स बेहतरीन विशेषताओं, सर्वोत्तम क्वालिटी एवं निष्पक्ष कीमतों जैसे गुणों के साथ ब्रांड के उत्पाद खरीद सकते हैं।
इस उपलब्धि के बारे में मुरलीकृश्णन बी. सीओओ, मी इंडिया ने कहा, "हमें अपने मी फैंस तथा पार्टनर्स से मिले निरंतर सहयोग की खुशी है, जिसने इतने कम समय में हमें अपना 3000 वां मी स्टोर लॉन्च करने एवं देश में सबसे बड़े एक्सक्लुसिव सिंगल ब्रांड रिटेल नेटवर्क के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करने में समर्थ बनाया। ब्रांड के रूप में हम सदैव हर व्यक्ति के लिए अभिनवता प्रस्तुत करने एवं उद्यमशीलता के विकास के लिए काम करते हैं। हमारे एक्सक्लुसिव रिटेल नेटवर्क ने मी इंडिया के साथ सहयोग द्वारा हजारों लोगों को उद्यमशील बनाया। हम अपने पाटनर्स एवं मी फैंस के साथ और ज्यादा ऊँचाई छूने के लिए दृढ़निश्चित हैं।"
इस साल मी इंडिया की छठवीं वर्षगांठ है एवं ब्रांड एक वीडियो द्वारा अपने प्रयास प्रदर्शित कर रहा है। इस वीडियो में ब्रांड भारतीय रिटेल के परिवेश को ऑप्टिमाईज़ करने, परिवर्तित करने एवं विकसित करने के बारे में विस्तार से बता रहा है।
मी इंडिया के पास इस समय 75+ मी होम्स, 45+ मी स्टूडियो, 8000+ मी प्रिफर्ड पार्टनर्स एवं 4000+ लार्ज फॉर्मेट रिटेल पार्टनर्स तथा 3000 मी स्टोर हैं। काउंटरप्वाईंट रिसर्च के अनुसार मी.कॉम 44 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ नं. 1 सिंगल ब्रांड ऑनलाईन स्मार्टफोन चैनल हैकोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाऊन में मी इंडिया ने अपना पहला ऑम्नी–चैनल समाधान, मी कॉमर्स प्रस्तुत किया। इस विशेष अभियान द्वारा ऑनलाईन एवं ऑफलाईन के बीच के अंतर को दूर करने का प्रयास किया गया है। हाईपर-लोकल प्रोडक्ट डिस्कवरी समाधान के रूप में मी कॉमर्स भीड़ का समाधान एवं सोशल डिस्टैंसिंग सुनिश्चित कर मी स्टोर पर रिटेलर व उपभोक्ता की सुरक्षा बनाए रखते हुए शॉपिंग का बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है