त्योहारों के मौसम में मध्य प्रदेश के बाजार में उपस्थिति बढ़ाएगी यामाहा 

                         


नवीनतम टेक्नोलॉजी और बेहतरीन कंट्रोल से लैस यामाहा के स्टाइलिश व स्पोर्टी बीएस 6 मोटरसाइकिल और स्कूटर मॉडल्स ग्राहकों के प्रमुख आकर्षण रहेंगे


भोपाल : भारत की अग्रणी दोपहिया कंपनियों में शुमार यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज ने मध्य प्रदेश के दोपहिया वाहन बाजार में नए उत्साह का संचार करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। लॉकडाउन में राहत के बाद जुलाई और अगस्त, 2020 में सालाना आधार पर वाहन बिक्री में तेजी को देखते हुए कंपनी ने नई गतिविधियों की योजना बनाई है। विकास एवं विविधता के हिसाब से इस बाजार की भूमिका उल्लेखनीय है और स्टाइलिश 125 सीसी फ्यूल इंजेक्टेड स्कूटर्स तथा वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय 150 सीसी व 250 सीसी स्पोर्टी मोटरसाइकिल की नई बीएस 6 लाइनअप यामाहा को राज्य में और तेजी से विस्तार करने में मदद करेगी


मध्य प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने के लिए कंपनी 1,113 कस्टमर टच पॉइंट के साथ साथ आगामी महीनों में इंटरनेट आधारित सर्विसेज के जरिए संपर्क को बढ़ावा देगी। नवरात्र से शुरू होकर आगे दीवाली और क्रिसमस तक के त्योहारों में कंपनी मांग बढ़ने की उम्मीद कर रही है। उत्साह को और बढ़ाने के लिए त्योहारों के इस मौसम में यामाहा स्कूटर्स पर कुछ बेहतरीन ऑफर भी दिए जाएंगे। कंपनी कम ब्याज दर पर फाइनेंस की विभिन्न आकर्षक स्कीम भी लाएगी। इसमें 5.99 प्रतिशत की निम्न ब्याज दर से फाइनेंस स्कीम की शुरुआत होगी।


 रविंदर सिंह, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, यामाहा मोटर इंडिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, 'मध्य प्रदेश के दोपहिया वाहन बाजार में व्यापक संभावनाएं हैं और यामाहा इस बाजार में अपने लिए खास जगह बनाना चाहती है। 2020 में मजबूत फोकस के साथ यामाहा ने मध्य प्रदेश में जुलाई, 2020 में जुलाई, 2019 के मुकाबले में 30% और अगस्त, 2020 में अगस्त, 2019 की तुलना में 83% की वृद्धि दर्ज की है। निश्चित तौर पर यह कंपनी की सोची समझी रणनीति का परिणाम है। आने वाले त्योहारों में यामाहा विभिन्न स्कीम व ऑफर के साथ साथ विभिन्न डिजिटल माध्यमों से ग्राहकों से जुड़कर मध्य प्रदेश के दोपहिया वाहन बाजार में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने की दिशा में प्रयासों को और गति देगी।'


कंपनी ने FZs, R15, MT-15 और नए 125 सीसी स्कूटर मॉडल्स समेत मोटरसाइकिल और स्कूटर दोनों सेगमेंट में नए बीएस 6 मॉडल लॉन्च किए हैं। कंपनी ने हाल ही में सुपीरियर परफॉर्मेंस एवं बेहतरीन कंट्रोल्स के साथ FZ 25 (249 cc) और FZS 25 (249 cc) को लॉन्च किया है। दोनों ही मॉडल मध्य प्रदेश के युवा एवं बेहतरीन राइड परफॉर्मेस मोटरसाइकिल चाहने वाले ग्राहकों के लिए शानदार विकल्प साबित होंगे।